जी-20 आयोजन के दौरान लखनऊ के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर वर्टिकल गार्डेन और फ्लावर बेड डेवलप किए गए थे। गुजरते वक्त के साथ ज्यादातर गार्डेन और फ्लावर बेड बदहाली का शिकार हो चुके हैैं। जिसके चलते अब इन्हें फिर से संवारने की कवायद की जाएगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर से प्रमुख चौराहों और मार्गों पर डेवलप किए गए वर्टिकल गार्डेन और फ्लॉवर बेड को संजीवनी देने की तैयारी की गई है। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि नए सिरे से इन्हें डेवलप किया जाए और इसकी रिपोर्ट भी दी जाए।पहले डेवलप किए गए थेजी-20 आयोजन के दौरान राजधानी के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर वर्टिकल गार्डेन और फ्लावर बेड डेवलप किए गए थे। गुजरते वक्त के साथ ज्यादातर गार्डेन और फ्लावर बेड बदहाली का शिकार हो चुके हैैं। जिसके चलते अब इन्हें फिर से संवारने की कवायद की जाएगी।मंडलायुक्त ने लिया संज्ञान
मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को भेजे गए पत्र से साफ है कि प्रमुख मार्गों और चौराहों पर बनाए गए वर्टिकल गार्डेन व फ्लॉवर बेड को डेवलप किया जाएगा साथ ही उनमें पेंटिंग इत्यादि का भी कार्य कराया जाएगा। मौसम को ध्यान में रखते हुए फूलों की कई प्रजातियों को भी लगाया जाएगा।साइनेज की संख्या बढ़ेगी


मंडलायुक्त की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि रात्रि के समय कोहरे की समस्या को देखते हुए चौराहों व प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त साइनेज की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहाकि प्रमुख मार्गों व चौराहों पर लगे रोटरी रेलिंग्स, साइड वॉक, थर्मोप्लास्ट लाइंस इत्यादि की भी पेंटिंग इत्यादि कराई जाए।अन्य चौराहों पर भी फोकसनिर्देश दिए गए हैैं कि राजधानी के अन्य प्रमुख चौराहों को स्मार्ट बनाने के लिए जो भी कार्य किए जा रहे हैैं, उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। जिससे चौराहों पर लगने वाली जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो सके। अगर किसी चौराहे के आसपास अतिक्रमण की समस्या है तो उसे भी हटाने को कहा गया है।हर स्तर पर समीक्षाजो भी स्मार्ट कार्य किए जा रहे हैैं, उनकी समीक्षा भी अब नियमित रूप से की जाएगी। जिससे अगर कहीं भी कोई भी स्मार्ट वर्क की रफ्तार धीमी है तो तत्काल उसमें सुधार किया जा सके। स्मार्ट वेंडिंग जोन की दिशा में भी नगर निगम की ओर से जोनवार कवायद की जा रही है, जिससे रोड साइड लगने वाली दुकानों को स्मार्ट वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जा सके। फुटपाथ खाली होने से वहां पर भी सौंदर्यीकरण और पार्किंग की व्यवस्था की जा सकेगी।

Posted By: Inextlive