'Twitter पे दिल कुर्बान'
वेदिता कहती हैं कि लोगों से जुडऩे का सबसे अच्छा जरिया बन चुकी हैं कम्यूनिटी साइट्स और मैं भी यहां लोगों से जुड़कर अपने दिल की बात शेयर करती हूं। आई लव डू ट्विट। काम के साथ आप इन पर कुछ वक्त बिता कर कुछ पल अपने लिए इंज्वाय कर सकते हैं। भिन्डी बाजार ने बढ़ाया कांफीडेंस लेवलइलाहबाद की रहने वेदिता कहती हैं कि उन्होंने कहीं से एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। स्कूल के टाइम से थियेटर करती आ रही हूं जो कि मैंने पर्सनाल्टी डेवलपमेंट के लिए ज्वाइन किया था। मुझे यह नहीं पता था कि एक दिन मैं परदे पर एक्टिंग करुंगी। जब मॉडलिंग करती थी तभी मैंने सालसा की ट्रेनिंग ले ली थी।
मैंने चार साल पहले मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और इतने सालों में मैंने यहां से बहुत कुछ सीखा। यह सफर मेरे लिए काफी लर्निंग रहा और आज भी मैं सीख ही रही हूं। भिन्डी बाजार ने मेरा कांफीडेंस लेवल को बढ़ा दिया है और अब मैं किसी भी कलाकार के साथ काम कर सकती हूं। फिल्म इंडस्ट्री अनप्रिडेक्टबल है
पहली ही फिल्म के बाद वेदिता के साथ कंट्रोवर्सीज भी जुड़ गईं? क्या यह न्यू कमर होने की वजह से हुआ? इस सवाल पर वेदिता कहती नसीर साहब, दीप्ती नवल और कुछ न्यू कमर के साथ काम करने का बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा, लेकिन मेरी कुछ आपत्तिजनक क्लिपिंग को किसने और कैसे लीक किया इसके बारे में मैं खुद नहीं जानती और मैं नई थी इसलिए ऐसा हुआ ऐसा नहीं है यह यहां किसी के साथ भी हो सकता है। मेरे साथ जो भी हुआ उससे मुझे बहुत तकलीफ हुई। मैं नहीं चाहती कि ऐसा दोबारा मेरे साथ हो। यह इंडस्ट्री बहुत ही अनप्रिडेक्टबल है किस के साथ क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। मेरा हार्ड वर्क कोई नहीं देखता सब उस स्टूपिड क्लिपंग को लेकर बात करते हैं।बस अब ऐसा कुछ न हो यही दुआ है। आने वाले प्रोजेक्ट के सवाल पर वेदिता ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म मुम्बई 125 किलोमीटर जो हॉरर मूवी है और दूसरा बीफोरयू इंटरटेंमेंट चैनल पर एक ए वीजे एक शो होस्ट कर रही हूं। फिलहाल यही दो प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं।