Lucknow News: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ नगर निगम द्वारा आईजीपी चौराहा विभूति खंड में विकसित किए गए मॉडल वेंडिंग जोन का रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इस वेंडिंग जोन को नागरिकों और वेंडर के लिए और अधिक उपयोगी बनाने के निर्देश दिए।


लखनऊ (ब्यूरो)। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ नगर निगम द्वारा आईजीपी चौराहा विभूति खंड में विकसित किए गए मॉडल वेंडिंग जोन का रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इस वेंडिंग जोन को नागरिकों और वेंडर के लिए और अधिक उपयोगी बनाने के निर्देश दिए। वेंडिंग जोन की नियमित साफ-सफाई कराने तथा प्रत्येक वेंडर के पास डस्टबिन रखवाने के भी निर्देश दिए,अव्यवस्थित था वेंडिंग जोन


पहले यह वेंडिंग जोन अव्यवस्थित रूप में था। इसमें कूड़े का ढेर पड़ा रहता और ठेला आदि लगते थे। इसको लखनऊ नगर निगम द्वारा व्यवस्थित रूप में विकसित किया गया है। इस वेंडिंग जोन में 40 दुकानें विकसित की गयी हैं, जिसमें शेड की व्यवस्था, ग्रेनाईट, बेंच, डेकोरेटिव लैम्प पोस्ट (म्यूजिक सिस्टम सहित), राउंड टेबिल, पब्लिक अनाउंसमेंट स्पीकर, चार्जिंग प्वाइंट, वाशिंग एरिया, पेयजल, पार्किंग आदि सुविधायें मिलेंगी। निरीक्षण के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, क्षेत्रीय पार्षद शैलेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे।कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन शुरू, खुले में नहीं दिखेगा वेस्ट

नगर निगम लखनऊ द्वारा अनुबंधित कंपनी लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक और आधुनिक पोर्टेबल कांपेक्टर ट्रांसफर स्टेशन की शुरुआत की, जिसका नगर विकास मंत्री एके शर्मा और महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया। इसकी क्षमता रोजाना लगभग 40 टन है। नगर निगम द्वारा एलएसए कंपनी को दिए गए पांच जोन में 22 ट्रांसफर स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें से पांच स्टेशंस पर कचरा डंप करने का कार्य शुरू हो चुका है, जबकि अन्य निर्माणाधीन हैं।कूड़ा डंप करने की दूरी कमइस प्रणाली से घर घर कचरा कलेक्शन कार्य में तेजी आएगी, जिससे आसपास के वार्डों के लिए कूड़ा डंप करने की दूरी कम हो जाएगी। यह कदम न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि कचरा प्रबंधन को भी अधिक व्यवस्थित बनाएगा। नगर विकास मंत्री ने कहा कि ऐसी आधुनिक व्यवस्थाओं से लखनऊ और उत्तर प्रदेश स्वच्छता के नए मानक स्थापित करेगा। इस मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, डॉ। अरविंद राव, क्षेत्रीय पार्षद शैलेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive