विधान परिषद में भी यूपीकोका पास
>LUCKNOW (28 March): विधानसभा के बाद बुधवार को विधान परिषद में भी यूपीकोका विधेयक पास हो गया। अब इसे राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा जहां से इसे राष्ट्रपति को संदर्भित किया जा सकता है। बुधवार को उच्च सदन में सरकार ने इसे बिना किसी संशोधन के ध्वनिमत से पारित करा लिया। इसको पास कराने के लिये सरकार ने पूरी तैयारी भी की थी। उच्च सदन में संख्या बढ़ाने के लिये सभी मंत्री सदन में मौजूद थे। वहीं विपक्ष का आरोप था कि नहीं कहने वाले सदस्यों की संख्या अधिक है, लिहाजा मतगणना होनी चाहिए। लेकिन पीठ पर बैठे अधिष्ठाता सुनील कुमार चितौड़ ने विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया। ध्यान रहे कि उच्च सदन में यूपीकोका विधेयक दोबारा पेश किया गया था। इसके अलावा परिषद में सभी विभागों का बजट भी पास हो गया। तत्पश्चात विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।