UP Budget 2024: प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को बजट पेश किया। जिसमें सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 27086 करोड़ का भारी भरकम बजट आवंटित किया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को बजट पेश किया। जिसमें सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 27,086 करोड़ का भारी भरकम बजट आवंटित किया है। इस बजट से जहां एक ओर राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन योजना, आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना समेत तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को रफ्तार मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में हेल्थ वेलनेस सेंटर केयर यूनिट को नयी गति मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को मिलेगी रफ्तार


प्रदेश सरकार ने बजट में केजीएमयू, संजय गांधी पीजीआई, कैंसर संस्थान और लोहिया संस्थान समेत अन्य मेडिकल संस्थानों के लिए अपना खजाना खोला है। जिसके तहत केजीएमयू को 1640 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है। जिसमें उपकरण खरीदारी के लिए 300 करोड़ का प्रावधान है। वहीं, डायबेटिक रेटिनोपैथी उपकरण के लिए 2 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान है। वहीं, संजय गांधी पीजीआई को 1160 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है। इसमें एपेक्स ट्रामा सेंटर में उपकरणों के लिए 20 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है, जबकि मेडिकल उपकरण के लिए 75 करोड़ बजट का प्रावधान है। इसके अलावा कैंसर संस्थान के लिए 311.20 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है। जिसमें खासतौर पर मशीन और उपकरणों के लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया गया है। ऐसे में मेडिकल संस्थानों के विस्तार को पंख लगेंगे, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी।इनके लिए भी प्रावधान- 7350 करोड़ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना को मिलेगी नई उड़ान।- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में हेल्थ वेलनेस सेंटर केयर यूनिट, इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना के लिए 952 करोड़ रुपये।- आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लिए 300 करोड़ रुपये।- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 322 करोड़ रुपये।- पं। दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत 150 करोड़ का व्यय।- वाराणसी में 400 करोड़ रुपये से मेडिकल कॉलेज की स्थापना।- असाध्य रोगों की मुफ्त चिकित्सा सुविधा के लिए 125 करोड़ रुपये।- राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ट्रामा सेंटर लेवल-द्वितीय को ट्रामा सेंटर लेवल-एक 100 बेडेड-एपेक्स ट्रामा सेंटर में उच्चीकृत करने के लिए 300 करोड़ रुपये। - आयुष्मान कार्यक्रम के तहत 1600 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किये जाएंगे।- 1035 राजकीय आयुर्वेदिक होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सालयों को हेल्थ वेलनेस सेंटर में परिवर्तित होंगे।

- महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर का निर्माण कार्य होगा।- अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

Posted By: Inextlive