UP Budget 2024: प्रदेश सरकार ने अपने बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े प्रावधान किए है। जिसके तहत प्रयागराज काशी मथुरा आदि शहरों पर विशेष फोकस किया गया है। वहीं कुंभ के लिए भी विशेष प्रावधान किए गये है। ताकि धर्म और संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने अपने बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े प्रावधान किए है। जिसके तहत प्रयागराज, काशी, मथुरा आदि शहरों पर विशेष फोकस किया गया है। वहीं कुंभ के लिए भी विशेष प्रावधान किए गये है। ताकि धर्म और संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।यह हुए प्रावधान-प्रयागराज में कुंभ संग्रहालय की स्थापना-महाकुंभ 2025 के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट-निषाद राज गुह्य सांस्कृतिक केंद्र श्रृंगवेरपुर की स्थापना के लिए 14.68 करोड़-आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिए 11.79 करोड़-महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केंद्र चित्रकूट की स्थापना के लिए 10.53 करोड़ रुपये-अंतरराष्ट्रीय रामायण व वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के लिए 10 करोड़ रुपये-अयोध्या, काशी, मथुरा-वृंदावन, नैमिषारण्य, विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन, नाथ कारिडोर-बरेली में थीम आधारित अवस्थापना सुविधाओं का विकास-धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपये


-अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ, विंध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराये जा रहे-मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने की योजना700 करोड़ रुपए से आगे बढ़ेगी कन्या सुमंगला योजना

महिलाओं के लिए योगी सरकार ने इस बजट में पूर्व में संचालित योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 13 हजार करोड़ से अधिक का बजट रखा है। साथ ही वृद्धावस्था पेशल, कन्या सुमंगला योजना आदि के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।बजट में यह किए गये प्रावधान-पुष्टाहार कार्यक्रम के लिए लगभग 5129 करोड़।-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के मानदेय के भुगतान के लिए लगभग 971 करोड़।-कन्या सुमंगला योजना के लिए 700 करोड़।-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को मिले 600 करोड़ रुपए।-वृद्धावस्था पेंशन के लिए 7377 करोड़ रुपए।-निराश्रित महिलाओं के भरण पोषण अनुदान के लिए 4073 करोड़ रुपए।-छात्रवृत्ति योजना के लिए 1862 करोड़ रुपए।-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़ रुपए।-अल्पसंख्यक कल्याण के तहत छात्रवृत्ति देने के लिए 22 करोड़ रुपए।नई बसों के लिए निगम को मिले 500 करोड़

प्रदेश सरकार ने बजट में परिवहन निगम को नई बसों की खरीदारी के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया है। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। साथ ही नए रूटों पर बसों का संचालन हो सकेगा। परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने सीएम एवं वित्त मंत्री को वर्ष 2024-25 के लिए त्वरित एवं सर्वसमावेशी तथा लोकमंगल के दृष्टिगत अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश करने के लिए धन्यवाद दिया है।

Posted By: Inextlive