यूपी बोर्ड रिजल्ट 2017: सात साल में सबसे खराब रिजल्ट
- लखनऊ इंटर में प्रदेश में पांचवें पायदान पर
- हाईस्कूल में आठ सीढ़ी खिसकर 47वें स्थान पाया LUCKNOW: यूपी बोर्ड के रिजल्ट में राजधानी के स्टूडेंट्स ने थोड़ा मायूस किया है। इस साल पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। पिछले सात सालों का यह सबसे खराब रिजल्ट माना जा रहा है। प्रदेश भर में लखनऊ पिछले साल की अपनी पांचवीं पोजीशन पर बरकरार है। वहीं, हाईस्कूल की रैंकिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है। लखनऊ इसमें खिसक कर 47वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष यह 39वें स्थान पर था। हाईस्कूल में आठ फीसद तक की गिरावटवहीं हाईस्कूल के रिजल्ट में भी कुछ ऐसा ही हाल है। पिछले साल के बैच में करीब 5 प्रतिशत तक की छलांग लगाते हुए 39वें स्थान पर रहे थे। लेकिन इस बार आठ प्रतिशत तक लुढ़क कर नतीजे 78.86 प्रतिशत तक पहुंच गए हैं। पूरे प्रदेश में 47वां स्थान मिला।
ये हैं हालात साल रिजल्ट 2013 87.30 प्रतिशत 2014 84.10 प्रतिशत 2015 81.96 प्रतिशत 2016 86.52 प्रतिशत 2017 78.86 प्रतिशत बॉक्सइंटरमीडिएट का रिजल्ट 95 से 90 प्रतिशत पर पहुंचा
इंटरमीडिएट की स्टूडेंट्स का प्रदर्शन भी गिरा है। लेकिन यहां गिरावट पांच प्रतिशत पर आकर रुक गई। पिछले साल 95.25 प्रतिशत ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं इस बार आंकड़ा 90.32 प्रतिशत पर आकर रुका है।
साल टोटल स्टूडेंट्स रिजल्ट 2013 46500 95.92 प्रतिशत 2014 52183 93.90 प्रतिशत 2015 48664 94.38 प्रतिशत 2016 45456 95.25 प्रतिशत 2017 44771 90.32 प्रतिशत