10 रूट और लिंक मार्गों से भी होगा डग्गामार वाहनों का सफाया
लखनऊ (ब्यूरो)। वैसे तो राजधानी से सटे सभी वाह्य मार्गों पर डग्गामार सवारी वाहनों का संचालन हो रहा है, लेकिन डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से कराए गए सर्वे से यह जानकारी सामने आई है कि बस्ती, गोंडा समेत 10 रूट इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हैैं। इस समस्या को दूर करने और लोगों के सुरक्षित सफर को ध्यान में रखते हुए डीएम की ओर से दो चरणों में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैैं कि चेकिंग के दौरान की जाने वाली कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट उन्हें भी दी जाए।इन रूटों पर हो रहा संचालन
शहर के अंदर पूर्वांचल के विभिन्न मार्गों जैसे बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, सुमरियागंज, बस्ती, फैजाबाद, अकबरपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर के साथ-साथ विभिन्न प्रमुख मार्गों जैसे आगरा, मथुरा, दिल्ली वाया आगरा एक्सप्रेस वे, रायबरेली, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, पलिया, लखीमपुर इत्यादि मार्गों पर अवैध रूप से अनियंत्रित वाहनों का संचालन हो रहा है। वहीं लखनऊ-अयोध्या, लखनऊ-सीतापुर, लखनऊ-हरदोई, लखनऊ-कानपुर एवं लखनऊ-रायबरेली, लखनऊ-दिल्ली आगरा एक्सप्रेस वे मार्गों पर अवैध वाहनों का संचालन परिवहन निगम की बसों के समानांतर किया जा रहा है। इसके साथ ही कई और भी रूट सामने आए हैैं, जिन पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैैं।ये प्वाइंट किए गए चिन्हित
हाल में ही डीएम सूर्यपाल गंगवार ने डग्गामार वाहनों पर नियंत्रण लगाने के लिए बैठक की थी। जिसमें यह जानकारी सामने आई थी कि शहीदपथ चिनहट, अवध चौराहा, अहिमामऊ, रेजीडेंसी कैसरबाग, सीतापुर रोड मडिय़ांव और तेलीबाग-पीजीआई से डग्गामार वाहनों का संचालन किया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर उक्त स्थानों पर चेकिंग शुरू करा दी गई है। रोजाना कार्रवाई होने से धीरे-धीरे समस्या दूर होती नजर आ रही है। दो चरणों में होगी चेकिंगडीएम के निर्देश पर दो चरणों में चेकिंग कराए जाने का फैसला लिया गया है। पहला तो उन प्वाइंट्स पर चेकिंग कराई जा रही है, जहां से डग्गामार वाहन मिलते हैैं और दूसरे चरण में चिन्हित मार्गों पर टीमें औचक चेकिंग करेंगी। अगर कोई डग्गामार वाहन मिलता है तो उसे तत्काल सीज कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उसमें बैठी सवारियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। मुख्य मार्गों से जुड़े लिंक मार्गों पर भी डग्गामार वाहनों की धरपकड़ के लिए चेकिंग कराई जाएगी, ताकि इस समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सके।
डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए रणनीति बनाई गई है। प्रमुख मार्गों के साथ-साथ लिंक मार्गों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान सवारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।-सूर्यपाल गंगवार, डीएम