बीते कुछ दिनों से राजधानी में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम के पास एक बेल्ट की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते इस आग की चपेट में पास रखी एक गुमटी भी आ गई। रोड से निकल रहे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गंज थाने और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर 30 मिनट के अंदर काबू पा लिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। वहीं, एक आइस्क्रीम पार्लर और अन्य दुकानों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। गांधी आश्रम के पास गली में स्थित बेल्ट की दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोगों ने पहले स्वयं पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। इस पर उन्होंने दमकल कर्मियों को सूचना दी। वहीं, इस दौरान दुकान के मालिक मो। इरशाद भी वहां पहुंच गए। इस बीच आग की लपटें विकराल हो उठीं और पड़ोस में स्थित पान की गुमटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, गजल आइस्क्रीम पार्लर के बाहर लगा बोर्ड भी जलने लगा।30 मिनट में बुझाई आग
दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और अन्य दुकानों को भी बचा लिया। इरशाद ने बताया कि उनकी दुकान में काफी माल भरा था, जो जल गया। वहीं, पड़ोस की पान की दुकान काफी दिनों से बंद थी। इसमें रखा माल भी जल गया। सीएफओ विजय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।

Posted By: Inextlive