सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर विकसित की गईं सड़कें नाली बाउंड्रीवॉल साइट आफिस आदि को ध्वस्त किया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर बुधवार को प्रवर्तन जोन 2 की टीम ने मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ व अतरौली क्रासिंग के पास लगभग 16 बीघा में की जा रही दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की।10 बीघा में प्लाटिंगप्रवर्तन जोन 2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि मां पीतांबरा स्टेट व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में अतरौली क्रासिंग के पास लगभग 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। वहीं, मलखान यादव व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में किसान पथ के किनारे ग्राम पूरनपुर में छह बीघा पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण से बिना मैप स्वीकृत कराये हो रही इन अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित कर ध्वस्तीकरण आदेश दिए गये थे। सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर विकसित की गईं सड़कें, नाली, बाउंड्रीवॉल, साइट आफिस आदि को ध्वस्त किया गया।


रो-हाउस संग चार अवैध निर्माण सील

एलडीए प्रवर्तन जोन 3 की टीम ने कृष्णानगर और पारा क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाए जा रहे रो-हाउस भवनों संग चार अवैध निर्माण सील किए। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि संकल्प श्रीवास्तव द्वारा कृष्णानगर अलीनगर सुनहरा स्थित शुभम सिटी में 1800 वर्ग फीट में अवैध रूप से रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, अनिल कुमार व अन्य द्वारा पारा के हंसखेड़ा में महाराजा लॉन के निकट 1000 वर्ग फीट में 04 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, प्रमोद कुमार सिंह व नरेन्द्र कमार द्वारा बुद्धेश्वर के मायापुरम में सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल में 3000 वर्ग फीट में अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इन अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित कर सीलिंग के आदेश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में इन्हें सील किया गया।

Posted By: Inextlive