सर्जिकल आन्कोलॉजी में बड़ी संख्या में मरीजों की सर्जरी की जाती है। विभाग के हेड डॉ. विजय कुमार ने बताया कि इस मशीन की मदद से कई तरह के कैंसर के इलाज में मदद मिलेगी। इससे ओवरी कैंसर कोलन कैंसर और पेट में फैला कैंसर का इलाज हो सकेगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू आने वाले कैंसर मरीजों को जल्द ही इलाज में बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि यहां पर हाईपैक सर्जरी जल्द शुरू होने वाली है। इसकी मदद से सर्जरी और कीमो, दोनों एक साथ हो सकती हैं। इसके लिए सीएसआर फंड से पैसा मिलेगा। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही हाईपैक मशीन आने से इलाज शुरू हो जाएगा।सर्जरी और कीमो एक साथ
सर्जिकल आन्कोलॉजी में बड़ी संख्या में मरीजों की सर्जरी की जाती है। विभाग के हेड डॉ। विजय कुमार ने बताया कि इस मशीन की मदद से कई तरह के कैंसर के इलाज में मदद मिलेगी। इससे ओवरी कैंसर, कोलन कैंसर और पेट में फैला कैंसर का इलाज हो सकेगा। मशीन की मदद से सर्जरी और कीमोथेरेपी एक साथ की जा सकेगी, जिसका फायदा ज्यादा और साइड इफेक्ट कम होता है। इसमें कीमो को 39-42 डिग्री तक गर्म कर पेट में डालते हैं, जिससे दवा का असर बढ़ता है, जो ज्यादा कारगर तरीके से कैंसर सेल को मारता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के माह में 3-4 मरीज आ जाते हैं। इसको इस्तेमाल करने का कुछ क्राइटेरिया भी होता है। उसपर फिट बैठने वाले मरीजों को ही इसमें शामिल किया जायेगा। इस तरह की मशीन से इलाज पर एक बार में करीब एक-डेढ़ लाख तक का खर्च आता है। लेकिन फिलहाल एक साल तक इलाज फ्री रहेगा। साथ ही आयुष्मान और असाध्य रोग योजना के तहत भी सुविधा मिलेगी।करीब 1 करोड़ की मशीनडॉ। विजय कुमार ने बताया कि हाईपैक मशीन 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत पर आती है। इसे पॉवर फाइनेंस कार्पोरेशन के सीएसआर फंड के तहत खरीदा जायेगा। इसके लिए एमओयू साइन हो चुका है, जल्द इसके लिए टेंडर निकलेगा, जिसके बाद जल्द ही विभाग में इसे स्थापित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive