व्यापारियों का मानना है कि जो बजट सामने आया है उससे सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी लेकिन उनकी जो स्वास्थ्य बीमा और पेंशन योजना संबंधी उम्मीद थी वो फिर से अधूरी रह गई हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। उप्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की तस्वीर साफ होने के बाद व्यापारी वर्ग इससे संतुष्ट तो नजर आ रहा है लेकिन व्यापारी हित में कोई बड़ा निर्णय न होने से मायूसी हाथ लगी है। व्यापारियों का मानना है कि जो बजट सामने आया है, उससे सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी लेकिन उनकी जो स्वास्थ्य बीमा और पेंशन योजना संबंधी उम्मीद थी, वो फिर से अधूरी रह गई हैं।व्यापार और उद्योग को मिलेगा बढ़ावाबजट उत्तर प्रदेश के सर्वागीण विकास की गति को बढ़ाने वाला है लेकिन व्यापारियों को भी बजट में प्राथमिकता पर रखना चाहिए था। बजट में शामिल की गईं स्टार्टअप एवं एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली योजनाओं से व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन पर फोकस किए जाने से भी प्रदेश के व्यापार में वृद्धि होगी।-संजय गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, उप्र आदर्श व्यापार मंडल


16 नए घरेलू एयरपोर्ट बढऩे से व्यापार में सुविधा

सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ करने की कोशिश सरकार की है मगर बजट में व्यापारी वर्ग का उल्लेख नहीं होना निराशा उत्पन्न करता है। हमारी बहुप्रतीक्षित मांग जैसे आग लगने पर मुआवजा एवं पेंशन आदि पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। दुकानदारों को मालिकाना हक देने की मांग बहुत पुरानी है, उस पर भी विचार होना चाहिए था।-अमरनाथ मिश्रा, अध्यक्ष, लखनऊ उद्योग व्यापार मंडलइंडस्ट्री को ज्यादा बढ़ावाबजट में इंडस्ट्री को ज्यादा बढ़ावा दिया गया है। इससे कुछ खुदरा व्यापारियों को भी फायदा होगा। कोविड के बाद उम्मीद थी कि व्यापारियों को राहत मिल सकती है लेकिन बजट में व्यापरियों को कोई राहत नहीं मिली है। वैसे देखा जाय तो बजट सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर लाया गया है। उम्मीद है इस बजट से सभी वर्ग को लाभ मिलेगा।-देवेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष, भूतनाथ व्यापार मंडलसंतुलित प्रगतिशील बजट हैइंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस, किसानों, युवाओं और रोजगार के कल्याण, स्टार्टअप, टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए परिव्यय, आईटी सेक्टर राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने में मदद करेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ छह स्थानों पर औद्योगिक निर्माण परिसर स्थापित करने का यूपी सरकार का निर्णय, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे चार और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे दो कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव एक अच्छा विचार है।-मुकेश सिंह, ईसी सदस्य, अध्यक्ष ( लखनऊ चैप्टर), इंडो अमेरिकन चैंबर आफ कॉमर्स

Posted By: Inextlive