Lucknow News: गोसाईंगंज के मोहम्मदपुर गढ़ी प्राथमिक विद्यालय के पास मंगलवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली ने 12 वर्षीय छात्र राज को रौंद दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने तीन घंटे तक प्रर्दशन करते हुए शव को उठाने नहीं दिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोसाईंगंज के मोहम्मदपुर गढ़ी प्राथमिक विद्यालय के पास मंगलवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली ने 12 वर्षीय छात्र राज को रौंद दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने तीन घंटे तक प्रर्दशन करते हुए शव को उठाने नहीं दिया। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया गया है।ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्करइंस्पेक्टर ने बताया कि राज कुतुबपुर मजरा हसनापुर गांव निवासी वीरेंद्र का बेटा था। वह उच्च प्राथमिक विद्यालय गोमीखेड़ा में कक्षा सात का छात्र था। मंगलवार सुबह राज साइकिल से घर से स्कूल के लिए निकले था। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर गढ़ी के आगे ईंट से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल में टक्कर मार दी, वह सड़क पर गिर गया। इतने में ट्रैक्टर ट्राली उनके सिर के ऊपर से गुजर गई। यह देख चालक मौके से फरार हो गया।


आक्रोशित भीड़ ने तीन घंटे तक शव रखकर किया प्रदर्शन

घटना से आक्रोशित ग्रामीण कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। करीब तीन घंटे तक पुलिस को छात्र के शव को उठाने नहीं दिया। हालांकि, पुलिस के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर माने और शव को ले जाने दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना की जानकारी पर खंड शिक्षा अधिकारी रामराज, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र ङ्क्षसह और मंत्री अतीश कुमार व गोमीखेड़ा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू सहित अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंच गए। चार भाइयों में बड़ा था राजचार भाइयों में राज सबसे बड़े थे। घटना के बाद मां दीपिका और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था। राज ने कक्षा पांच तक की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर से ही की थी।

Posted By: Inextlive