लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे हैं टोमैटो फ्लू के मामले
लखनऊ (ब्यूरो)। भारत में टोमैटो फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल, ओडिशा, तमिलनाडु समेत कई प्रदेशों में इस वायरस का आतंक देखने को मिल रहा है। इस वायरस ने अब लखनऊ में भी दस्तक दे दी है। इसके कई मामले संजय गांधी पीजीआई में देखने को मिले हैं। डॉक्टर्स की माने तो टोमैटो फ्लू के मामले बच्चों में देखने में मिल रहे हैं। इस बीमारी को लेकर पैरेंट्स में भी काफी डर बना हुआ है।आ चुके हैं 10 से अधिक केस
पीजीआई की पीडियाट्रीशियन डॉ। पियाली भट्टाचार्य के मुताबिक, संस्थान में टोमैटो फ्लू के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक माह पूर्व तक पहले जहां दो हफ्ते में 1-2 केस ही आ रहे थे, तो बीते 15 दिनों में 10-12 केस सामने आ चुके हैं। 5 से 8 वर्ष के बच्चों में यह बीमारी ज्यादा देखने को मिल रही है, जबकि 12 साल के बच्चों में भी मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी बच्चे में इसके गंभीर लक्षण नहीं देखने को मिले हैं। अभी तक किसी भी बच्चे को इसकी वजह से भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। यह करीब सात दिनों में ठीक हो जाता है।एचएफएमडी का ही एक वैरिएंट
डॉ। पियाली के मुताबिक, यह हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज (एचएफएमडी) का ही एक वैरिएंट है, जो वायरल फीवर की तरह होता है। इसमें हाथ, पैर, मुंह में रैशेज और दाने के साथ मुंह के अंदर छाले जैसे निकल आते हैं। खांसी, जुकाम और तेज बुखार जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं।महंगी होती है इसकी जांचडॉ। पियाली बताती हैं कि इसका टेस्ट करीब दो-ढाई हजार रुपए का होता है। टेस्ट महंगा होने की वजह से लोग इसे जल्दी करवाते नहीं हैं। संस्थान में आये इसके मामलों में किसी का टेस्ट नहीं कराया गया, पर इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। लक्षणों के आधार पर ही इसका इलाज किया जाता है। वहीं, इसकी जानकारी स्टेट को देने पर उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट भी करनी है या कहां करनी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके लिए कोई आर्डर भी नहीं आया है।लक्षण के आधार पर इलाजअभी तक टोमैटो फ्लू के उपचार या रोकथाम के लिए कोई एंटीवायरल दवा या टीका उपलब्ध नहीं है। इसका उपचार आम बुखार जैसा ही है। एक हफ्ते बाद लक्षण खुद ही कम होने लगते हैं। गंभीर लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।कुछ ऐसे होते हैं लक्षण
- बुखार- थकान- जोड़ो में सूजन- त्वचा पर चकत्ते- शरीर में दर्द- मिचली- उल्टी- दस्त- सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणटोमैटो फ्लू के 10 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। अभी तक किसी में गंभीर समस्या नहीं देखने को मिली है।-डॉ। पियाली भट्टाचार्य, पीजीआई