Lucknow News: गुडंबा के आदिल नगर की रहने वाली 10वीं क्लास की छात्रा अक्षिता नंदन श्रीवास्तव 16 ने घर में सुसाइड कर लिया। वहीं मदेयगंज पीजीआई थाना क्षेत्र में भी सुसाइड का मामला सामने आया। तीनों ही मामलों में स्थानीय थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


लखनऊ (ब्यूरो)। गुडंबा के आदिल नगर की रहने वाली 10वीं क्लास की छात्रा अक्षिता नंदन श्रीवास्तव (16) ने घर में सुसाइड कर लिया। घटना को उसने उस वक्त अंजाम दिया, जब वह मैथ्स का पेपर देने के बाद अपने घर पहुंची थी। वहीं, मदेयगंज, पीजीआई थाना क्षेत्र में भी सुसाइड का मामला सामने आया। तीनों ही मामलों में स्थानीय थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।कमरे में आराम करने गई


अक्षिता नंदन श्रीवास्तव 10वीं क्लास की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर वह मैथ्स का बोर्ड पेपर देकर घर लौटी थी। इस पर परिजनों ने उससे परीक्षा के बारे में पूछा, उसने कहा कि उसका पेपर अच्छा हुआ है। इसके बाद वह अपने कमरे में आराम करने के लिए चली गई। देर शाम परिजन बेटी के कमरे में पहुंचे तब उनकी बेटी फंदे से लटकी हुई थी। इसके बाद परिजन छात्रा को नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुडंबा थाना प्रभारी नितिश श्रीवास्तव के मुताबिक, छात्रा का पोस्टमार्टम किए जाने से इंकार कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।तेलीबाग और त्रिवेणीनगर में भी सुसाइड

वहीं, पीजीआई के तेलीबाग में रजनीश (25) ने भी सुसाइड लिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि रजनीश अपने भाई रामसिंह के साथ रहता था। भाई ने बताया कि सोमवार रात रजनीश खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। अगली सुबह परिजन उसे जगाने पहुंचे तब उसका शव छत के कुंडे में मफलर के बने फंदे से लटकता मिला। वहीं, मदेयगंज के त्रिवेणीनगर निवासी निधि (23) ने अपने घर में फंदा लगा लिया। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रही थी। पिता अश्वनी शाहजहांपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर हैं। वह मंगलवार को घर से बाहर गए थे। इसी बीच बेटी निधि ने अपने कमरे में फंदा लगाकर लिया।

Posted By: Inextlive