इस बार दिवाली पर खूब गूंजेगी मोबाइल की रिंगटोन
10 हजार से 20 हजार तक के मोबाइल की डिमांड ज्यादा
कस्टमर्स को गिफ्ट के साथ ईएमआई का भी मिल रहा ऑफर लोगों को सेनेटाइज करके दिए जा रहे हैं मोबाइल फोन - दिवाली को देखते हुए मोबाइल की खरीद पर आए हैं कई ऑफर द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ रुष्टयहृह्रङ्ख मोबाइल व गैजेट्स इस समय लोगों की सबसे बड़ी जरूरत बन चुके हैं। ऑनलाइन पढ़ाई हो, वीडियो कॉल या आफिस का काम सब मोबाइल फोन से ही हो रहे हैं। जिसके कारण मोबाइल की डिमांड बढ़ गई है। दिवाली को देखते हुए मोबाइल की खरीद पर शानदार ऑफर भी दिए जा रहे हैं। मोबाइल की नई रेंज मार्केट मेंफेस्टिव सीजन को देखते हुए तमाम कंपनियों ने मोबाइल के नए मॉडल मार्केट में उतारे हैं। कस्टमर्स भी लेटेस्ट डिजायन व सॉफ्टवेयर वाले फोन व गैजेट्स को वरीयता दे रहे हैं। शोरूम ओनर्स भी डिस्काउंट, कैश-बैक व ईएमआई आप्शन दे रहे हैं। व्यापारियों को भी उम्मीद है कि इसबार पहले के मुकाबले ज्यादा बिक्री होगी।
दे रहे हैं कई ऑफरगणपति मोबाइल के ओनर सुनील अरोड़ा ने बताया कि मोबाइल मार्केट इस समय काफी अच्छा चल रहा है। सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन की डिमांड सर्वाधिक है। कस्टमर्स का सबसे ज्यादा फोकस बजट फोन पर है। खासकर 10-20 हजार की रेंज वाले मोबाइल फोन काफी बिक रहे हैं। हमारे यहां हर खरीद पर निश्चित उपहार स्कीम चल रही है। साथ ही हम कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क व सेनेटाइज का पूरा ख्याल रख रहे हैं। हमारे यहां जो मोबाइल कस्टमर को दिए जा रहे हैं, वे भी सेनेटाइज करके दिए जा रहे हैं।
बजट फोन की डिमांड ज्यादा अग्रवाल मोबाइल ऐज के ओनर अमित अग्रवाल ने बताया कि मोबाइल मार्केट इस समय ठंडा चल रहा है क्योंकि कस्टमर्स नहीं आ रहे हैं। ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही मोबाइल ले रहे हैं। इस समय जो कस्टमर आ रहे हैं, उनमें से अधिकतर बजट फोन की मांग कर रहे हैं। 15 से 20 हजार की रेंज के अंदर वाले स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा है। हमारे यहां कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जिसमें स्क्रेच कार्ड के साथ एश्योर्ड गिफ्ट व ईएमआई समेत अन्य आप्शन भी दिए जा रहे हैं। दिवाली के आसपास सेल बढ़ने की उम्मीद है। बाक्स ऑनलाइन ने बिगाड़ा काममोबाइल शो-रूम ओनर्स का कहना है कि ऑनलाइन मोबाइल शॉपिंग से उनके कारोबार को काफी असर हुआ है। हमारी उनसे कोई तुलना नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग में जो ऑफर दिए जाते हैं, वह कुछ दिन के लिए ही होते हैं।
कोट
मोबाइल मार्केट इस समय काफी अच्छा चल रहा है। 20 हजार तक के मोबाइल फोन की ज्यादा डिमांड है। दिवाली को देखते हुए मोबाइल की खरीद पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं। सुनील अरोड़ा, ओनर, गणपति मोबाइल मोबाइल फोन की फिलहाल ज्यादा सेल नहीं हो रही है। लोग बजट फोन की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं। हमारे यहां दिवाली को देखते हुए मोबाइल की खरीद पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं। अमित अग्रवाल, ओनर, अग्रवाल मोबाइल ऐज