Lucknow News: जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा की चौकसी लेकर पुलिस ने 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों समेत 30 कमांडो और पीएसी की 6 कपंनियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही विधानसभा और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को 2 जोन और 7 सेक्टर में बांटा गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। शुक्रवार से विधानमंडल सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में विधानसभा के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, अगर ट्रैफिक से संबंधित किसी को समस्या आती है तो वह कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।यहां-यहां बदलेगी व्यवस्था-बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जाएगा।-डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। ट्रैफिक पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जाएगा।-रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ट्रैफिक कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर जाएगा।


-सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला ट्रैफिक हजरतगंज चौराहा की तरफ नही जा सकेगा, ट्रैफिक सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होकर जाएगा।

-परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, ट्रैफिक कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएगा।-डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेंगे, हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैंट होकर जाएं।सिटी व रोडवेज बसों के लिए-संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगी। बसें बैकुंठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगी।-केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें हुसैनगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानसभा की ओर नही आ सकेंगे, यह बसे लोको चौराहा, कैंट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जाएंगी।-गोमतीनगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगी, बसें बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा, कैसरबाग, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगी।सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा की चौकसी लेकर पुलिस ने 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों समेत 30 कमांडो और पीएसी की 6 कपंनियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही विधानसभा और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को 2 जोन और 7 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा चेकिंग व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं एटीएस की तीन टीमें व 6 वॉच टॉवरों से 12 सुरक्षाकर्मी और 2 सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Posted By: Inextlive