लखनऊ के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगा विशेष पहरा
लखनऊ (ब्यूरो)। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की। जिसमें उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ोत्तरी को लेकर बैठक कर ली जाए। इसके साथ ही पूरे जनपद में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाए।पारदर्शी माहौल तैयार किया जाएमंडलायुक्त ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी माहौल में कराने के लिए आपसी समंवय से कार्य किये जाएं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर अभी से ही तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसके साथ ही मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण ससमय गुणवत्तापूर्वक कराया जाए। मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, रैैंप व वाहनों की उपलब्धता, शौचालय की नियमित साफ। सफाई, व्हीलचेयर आदि व्यवस्था करा ली जाए।बूथों का निरीक्षण प्राथमिकता पर हो
मंडलायुक्त ने जनपद के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण प्राथमिकता पर करते रहें। निरीक्षण के दौरान बूथों पर अगर किसी प्रकार की कमियां मिलती हैं तो उसको तत्काल दूर करा लिया जाए। सभी बूथों के लिए चेक बिंदु बनाकर कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मोबाइल सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाड एक्टिव कर दिया जाए।
वोटिंग परसेंट बढ़ाने पर फोकसवहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैैं, जो विधानसभावार मूव करेंगी और वोटर्स को शत प्रतिशत वोटिंग करने के लिए प्रेरित करेंगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के माध्यम से भी वोटर्स को जागरूक किया जा रहा है।अवैध शराब-मनी पर नजरअवैध शराब और मनी पर नजर रखने के लिए त्रिस्तरीय लेवल पर मॉनीटरिंग कराई जा रही है। एक तरफ तो फील्ड पर टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व में पकड़े गए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। जिससे उनकी ओर से चुनावी माहौल को खराब न किया जा सके।अब नया आवेदन नहींअब अगर कोई भी व्यक्ति नए वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। दरअसल, 16 अप्रैल के बाद अब नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। वहीं, 16 से पहले जिन लोगों ने आवेदन कर दिया है, उनका कार्ड वो वोटर हेल्पलाइन एप से डाउनलोड कर सकते हैैं।