यहां के खंभों पर है बिजली के तारों का कब्जा
लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की सभी प्रमुख बाजारों पर तारों का मकडज़ाल आसानी से देखा जा सकता है। इस समस्या से फूलबाग और हीवेट रोड भी जूझ रहे हैं। दोनों ही एरिया में मार्केट हैं। एक दो स्थान तो ऐसे हैैं, जहां तारों के मकडज़ाल को बेल ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा और भी अधिक बढ़ गया है। व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या को दूर किया जाए।
लंबे समय से समस्या
यहां भी लंबे समय से तारों के मकडज़ाल की समस्या है। गुजरते वक्त के साथ हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैैं। गर्मी आते ही स्थानीय लोगों और व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैैं। अभी तक कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ है लेकिन हर पल हादसा होने का डर बना रहता है। आए दिन तारों से चिंगारी निकलती है, जो स्थानीय लोगों और व्यापारियों की टेंशन बढ़ा देती है।
अंडरग्राउंड की जरूरत
व्यापारियों का कहना है कि जल्द बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किए जाने की जरूरत है। जब तार अंडरग्राउंड हो जाएंगे तो तारों से निकलने वाली चिंगारी की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। व्यापारियों की यह भी मांग है कि जब तक तारों को अंडरग्राउंड नहीं किया जा रहा है, तब तक विभाग की ओर से मॉनीटरिंग सिस्टम डेवलप किया जाए।
तारों से लिपट गई है बेल
कई ऐसे प्वाइंट हैैं, जहां बिजली के तारों से बेल को लिपटा हुआ देखा जा सकता है। गुजरते वक्त के साथ यहां पर यह समस्या भी विकराल रूप धारण करती जा रही है। इसके बावजूद अभी तक जिम्मेदारों की ओर से बेल रूपी समस्या के स्थानी समाधान के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।
समस्या को दूर किया जाए
व्यापारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के तारों की समस्या को दूर करने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। व्यापारियों ने यह भी मांग रखी है कि यहां पर प्रॉपर मीटरिंग सिस्टम करके तारों को एक साथ किया जाए, जिससे ट्रिपिंग संबंधी समस्या भी सामने न आए।
बिजली के तारों के मकडज़ाल की समस्या को दूर करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाने चाहिए। जिससे व्यापारियों और आम जनता को राहत मिल सके साथ ही हादसा होने का खतरा भी टल सके।
-राज अहमद, व्यापारी
यह बात सही है कि लंबे समय से तारों के मकडज़ाल की समस्या बनी हुई है। इस समस्या को दूर करने के लिए तुरंत कवायद की जानी चाहिए। समस्या दूर हो जाए तो निश्चित रूप से हर किसी को राहत मिलेगी।
-शजर हुसैन, व्यापारी
तारों के मकडज़ाल के कारण अक्सर चिंगारी निकलने की समस्या भी सामने आती है। जिसकी वजह से हर पल खतरा बना रहता है। अगर यह समस्या दूर हो जाए तो खासी राहत मिलेगी।
-तालिब, व्यापारी