गोमतीनगर में नो पार्किंग से बिना किसी चेतावनी के कार उठाने पर कार मालिक ने गोमतीनगर में नगर निगम बूथ संचालक को पीट दिया। मारपीट में उसका सिर फट गया। गोमतीनगर पुलिस ने घायल राजेश की तहरीर पर आरोपी कार मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी एक पूर्व एसपी ट्रैफिक के नाम पर बूथ संचालक को धमका भी रहे थे।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर थाने के पीछे स्थित नगर निगम का बूथ है। जहां अवैध रूप से पार्किंग में खड़े वाहनों को लाकर खड़ा किया जाता है। शुक्रवार शाम को बूथ संचालक राजेश सिंह बूथ पर चालान काट रहे थे। तभी क्रेन चालक एक कार को लेकर आया। जिसके साथ ही दो युवक आए और गाड़ी छोडऩे का दबाव बनाने लगे। उनका कहना था कि बिना कोई चेतावनी दिए कार कैसे उठा ली। साथ ही पूर्व ट्रैफिक अधिकारी के नाम से धमकाने लगे।

कार मालिक समेत तीन के खिलाफ के दर्ज
पीडि़त राजेश के मुताबिक अधिकारी की तरफ से कोई फोन न आने और न ही उनके जानने की बात कहने पर दोनों भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सीढ़ी से टकराने से सिर फट गया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों के एकत्र होने पर हमलावर गाड़ी लेकर भाग निकले। पीडि़त ने शनिवार रात को थाने पर तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी ने बताया कि राजेश की तहरीर पर ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी के अलावा दो अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive