जून महीने के दूसरे सप्ताह में भी गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। सुबह नौ बजे से ही धूप की तेजी महसूस की जा सकती है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता है धूप की तपन बढ़ती जाती है। दोपहर 12 बजे के बाद से ही रोड्स पर सन्नाटा पसरने लगता है। शाम छह बजे के बाद ही इसके बाद रोड्स पर लोग नजर आते हैैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। तेज धूप के साथ गर्म हवा भी चल रही है। ऐसे में पैदल चलने वाले लोग हों या दो पहिया वाहन चालक सभी धूप से बचने का प्रयास करते दिखते हैं। जिन रोड्स पर हरियाली नहीं है, वहां तो स्थिति और भी ज्यादा भयावह है। इस माह आ सकता है मानसूनमौसम विशेषज्ञों की माने तो 15 जून के बाद मानसून आने की संभावना है। अगर मानसून आ जाता है तो लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पिछले दिनों एक दिन हुई झमाझम बारिश से करीब सात दिन तक लोगों को तपिश से राहत मिली थी लेकिन उसके बाद गर्मी और भी बढ़ गई है। पानी खूब पीएं
वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए शरीर में पानी की मात्रा कम न होने दें। घर से जब भी निकलें तो शरीर को ढक कर ही निकलें। सिर को खुला न रखें। टोपी या गमछे से उसे ढके रहें। बाहर की चीजें न खाएं और खाली पेट घर से न निकलें।

Posted By: Inextlive