अब पानी के अभाव में दम नहीं तोड़ेंगे शौचालय
- निगम की ओर से हर एक टॉयलेट में की जाएगी पानी की व्यवस्था - स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की गाइडलाइंस में पानी कनेक्शन का बिंदु भी शामिल lucknow@inext.co.in LUCKNOW: अब पानी के अभाव में कोई भी टॉयलेट दम नहीं तोड़ेगा। इसकी वजह यह है कि निगम की ओर से हर एक टॉयलेट में शत प्रतिशत पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। निगम की ओर से ऐसे टॉयलेट को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है, जिनमें पानी का कनेक्शन नहीं है। पानी कनेक्शन जरूरी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की गाइडलाइंस में टॉयलेट में पानी कनेक्शन संबंधी बिंदु को भी शामिल किया गया है। गाइडलाइंस में साफ है कि सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ उनमें पानी कनेक्शन भी दिया जाए। जिससे जनता को सुविधा मिल सके। 32 अंकों का मामला स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइडलाइंस में साफ है कि टॉयलेट में शत प्रतिशत पानी कनेक्शन दिए जाने पर निगम के खाते में 32 अंक जोड़े जाएंगे और पानी कनेक्शन न मिलने पर अंक काट लिए जाएंगे। चूंकि इस बार सर्वेक्षण में माइनस मार्किंग भी है, इस वजह से हर अंक का महत्व भी बढ़ गया है। हर स्तर पर तैयारी जानकारी के अनुसार, निगम की ओर से ऐसे टॉयलेट की लिस्ट बनवाई जा रही है, जिनमें पानी कनेक्शन नहीं है। इसके साथ ही जो टॉयलेट नए बनवाए जा रहे हैं, उनमें भी पानी कनेक्शन दिया जा रहा है। इस बाबत भी अलग से रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। जिससे एक भी टॉयलेट ऐसा न रह जाए, जिसमें पानी का कनेक्शन न हो। कचराघरों में लगेंगे कैमरे निगम की ओर से यह भी तैयारी की जा रही है कि शहर में स्थापित किए गए ट्रांसफर स्टेशन (मॉडर्न कचराघर) में सीसीटीवी लगाए जाएं। इस कदम को उठाने की वजह यही है कि कचरा उठान व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त की ओर से हर स्तर पर कचरा उठान की व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है। वर्जन हमारी ओर से हर एक टॉयलेट में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। ऐसे टॉयलेट की लिस्ट भी तैयार कराई जा रही है, जिनमें पानी का कनेक्शन नहीं है। 31 दिसंबर तक हर एक टॉयलेट में पानी का कनेक्शन होगा। पीके श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त