बुधवार को चिनहट पुलिस ने चिनहट तिराहे से तीन शातिर टप्पेबाजों नई दिल्ली निवासी सुमित तमिल आकाश तमिल और अर्जुन तमिल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया लेडीज पर्स ज्वैलरी और 6100 रुपये बरामद किए।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में तमिलनाडु का एक गैैंग टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देता था। गैैंग के मेंबर्स पहले लोगों को कार से डीजल गिरने का झांसा देकर गुमराह करते थे फिर पलक झपकते ही गाड़ी में रखा उनका कीमती सामान उड़ा लेते थे। तमिलनाडु के रहने वाले तीन शातिर टप्पेबाजों को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की ज्वैलरी, पर्स और रुपये भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपने कुछ साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।साइलेंसर में स्प्रे कर करते थे गुमराह
डीसीपी पूर्वी हृदयेश कुमार के मुताबिक, बुधवार को चिनहट पुलिस ने चिनहट तिराहे से तीन शातिर टप्पेबाजों नई दिल्ली निवासी सुमित तमिल, आकाश तमिल और अर्जुन तमिल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया लेडीज पर्स, ज्वैलरी और 6100 रुपये बरामद किए। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाली जगह पर लोगों की कार के साइलेंसर में स्प्रे कर देते थे। इसके बाद आरोपी कार चालक को मोबिल गिरने की बात कहते थे। कार चालक जैसे ही गाड़ी से उतरकर गाड़ी चेक करने लगता था आरोपी कार में रखा सामान उठा ले जाते थे।कई शहरों में की वारदात


आरोपियों ने चिनहट इलाके में तीन, बाराबंकी शहर में एक और कानपुर के फजलगंज में एक टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है। इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी मूलरूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन लोगों ने गैंग के कुछ अन्य साथियों के बारे में भी बताया है। आरोपियों को जल्द पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

Posted By: Inextlive