रील बनाने के चक्कर में लखनऊ में पलटा केमिकल भरा टैंकर
लखनऊ (ब्यूरो)। गाजीपुर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर मंडे नाइट करीब एक बजे इथेनॉल का टैैंकर पलट गया। जिससे पूरे चौराहे पर ज्वलनशील केमिकल फैल गया। टैैंकर ड्राइवर की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के 8 फायर टेंडर ने पूरी रात लगकर चौराहे पर फैले केमिकल को पानी से धोकर साफ किया। फायर ब्रिगेड ने समय रहते बड़े हादसे को टला दिया। जिस जगह पर हादसा हुआ वह मेट्रो स्टेशन के नीचे था। रात में ट्रैफिक कम होने के चलते बड़ी घटना टल गई।रील बना रहे युवकों ने गुस्से में खींची स्टेयरिंग
इथेनॉल से भरे टैैंकर के ड्राइवर आशीष के पुलिस को बताया कि वह बलरामपुर शुगर मिल से टैैंकर लेकर अमौसी एयरपोर्ट जा रहा था। मंडे नाइट करीब एक बजे वह जैसे ही पॉलिटेक्निक चौराहे पर पहुंचा तो वहां तीन लड़के रोड पर ही मोबाइल से रील बना रहे थे। लड़कों को रोड पर देख उसने हार्न बजाया तो वह गुस्से में भड़के गए और ड्राइवर विंडो पर चलते टैैंकर में चढ़कर स्टेयरिंग खींच दी। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे टैैंकर में भरा 40 हजार लीटर इथेनॉल रोड पर फैल गया।फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने किया केमिकल साफ
केमिकल से भरा टैैंकर पलटते युवक मौके से फरार हो गए। ड्राइवर ने इसकी सूचना गाजीपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड पर फैले केमिकल को साफ करने के लिए फायर ब्रिगेड से मदद मांगी। रात में ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां व पांच क्रेन मौके पर पहुंचीं। टैैंकर को सीधा करने के साथ ही चार घंटे तक रोड पर फैले केमिकल को पानी से धोकर साफ किया गया। फायर ब्रिगेड के अफसरों के अनुसार, रोड पर फैला केमिकल अगर जल्द साफ नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा रात में हुआ जब रोड पर ट्रैफिक नहीं था। ट्रैफिक होने पर आग लगने के संभावना बढ़ सकती थी।