एलयू में स्टूडेंट्स को मिलने जा रही है बड़ी राहत एग्जामिनेशन फीस 750 रुपए होगी कम
लखनऊ (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी के सूत्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी सभी कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम फीस में 750 रुपए की कमी करेगी। वहीं नए स्टूडेंट्स से इनरोलमेंट के लिए लिए जाने वाले एक हजार रुपए की फीस को भी आधा किया जाएगा। इसी तरह पीजी की एग्जामिनेशन फीस पर निर्णय होगा। इसे लेकर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के बीच में सैधांतिक सहमति बन गई है। अब इसका प्रस्ताव फाइनेंस कमेटी में रखा जाएगा।
एग्जामिनेशन फीस कम करने की हो रही थी मांग
ज्ञात हो कि चार जिलों रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर-खीरी के करीब 350 कॉलेजों को एलयू से जोड़ा गया है। पहलेये कॉलेज छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर से संबंद्ध थे। कानपुर यूनिवर्सिटी में एनुअल सिस्टम से एग्जाम होता था। वहां कॉलेज प्रति स्टूडेंट्स 650 रुपए एग्जामिनेशन फीस लेते थे। एलयू में सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होती है। यहां पर पहले से ही एग्जामिनेशन फीस अधिक होने और साल में दो बार एग्जाम होने के कारण इन जिलों के कॉलेजों के सामने एडमिशन का संकट खड़ा हो गया था। इन कॉलेजों का कहना था कि कानपुर यूनिवर्सिटी की तुलना में एग्जामिनेशन फीस अधिक होने के कारण उनके यहां एडमिशन कम होंगे। ऐसे में एलयू एग्जामिनेशन फीस कम करे। एलयू ने कमेटी बनाकर इस पर निर्णय लेने की बात की थी। जिसके बाद कमेटी के साथ बैठक में फीस कम करने का निर्णय लिया गया है।
इनरोलमेंट फीस जमा तो होगी समायोजित
यूनिवर्सिटी सहित कई कॉलेजों में यूजी और पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एलयू में यूजी के एडमिशन तो लगभग पूरे हो चुके हैं। ऐसे में नए स्टूडेंट्स से पहले ही यूनिवर्सिटी इनरोलमेंट फीस के नाम पर एक हजार रुपए जमा करा चुकी है। सूत्रों का कहना है कि फाइनेंस कमेटी में इस पर भी निर्णय लिया जाएगा कि जो स्टूडेंट्स जमा कर चुके हैं उनकी फीस को आगे समायोजित की जाए।
फस्र्ट इयर का एग्जाम जनवरी-फरवरी में
एलयू की ओर से एकेडमिक सेशन 2021-22 का का पहला सेमेस्टर एग्जाम जनवरी व फरवरी 2022 में प्रस्तावित है। ऐसे में एग्जाम फॉर्म भरवाने से पहले एलयू नए स्टूडेंट्स के फीस में कमी करने के फैसले को अंतिम सहमति की प्रक्रिया को पूरा करेगा।
इस तरह कम होगी एग्जामिनेशन फीस
विषय वर्तमान फीस अब होगी फीस
बीए 2000 रुपए 1250 रुपए
बीकॉम 2500 रुपए 1750 रुपए
बीएससी 2500 रुपए 1750 रुपए