राजधानी में अब तक छह लोगों में जीका संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं यहां जिन एरिया में जीका के मरीज मिले हैं वहां से मच्छरों को पकड़कर वायरस जांच के लिए लैब भेजा गया था। जांच में एक भी एडीज मच्छर नहीं मिला है। गौरतलब है कि डेंगू और जीका संक्रमण एडीज मच्छर से ही फैलाता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि हो सकता है कि राजधानी में जीका संक्रमण कानपुर से आया हो।


लखनऊ (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि जीका को लेकर विभाग पूरी तरह सर्तक है। जिन मच्छरों को जांच के लिए लैब में भेजा गया था, वे सामान्य मच्छर ही निकले हैं। राजधानी में तापमान गिर रहा है और दो-तीन दिन में सर्दी पूरी तरह अपने रंग में आ जाएगी, जिससे मच्छरों की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। मच्छर आमतौर पर 24 डिग्री से कम तापमान पर नहीं पनपते हैं। विभाग की ओर से सोर्स रिडक्शन का काम लगातार किया जा रहा है।

जांच के लिए 7 सैंपल भेजे गए
शनिवार को अर्बन सीएचसी रेडक्रास टीम ने सबदलबाग क्षेत्र में 830 घरों में 3426 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया और 7 व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे। अर्बन सीएचसी एनके रोड की टीम ने फूलबाग क्षेत्र में 279 घरों में 1378 लोगों का सर्वेक्षण किया। अर्बन सीएचसी चंदरनगर की टीम ने एलडीए कॉलोनी में 232 घरों में 1160 व्यक्तियों का सर्वेक्षण और आजादनगर क्षेत्र में 338 घरों में 1690 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया।

Posted By: Inextlive