पर्याप्त मात्रा में सबमर्सिबल न होने से पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि पहले तो जलापूर्ति होती थी लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा नहीं हो रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के कई वार्डों में जलसंकट गहरा गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरदार पटेल नगर वार्ड के अंतर्गत आने वाले कई मोहल्लों में भी जलसंकट गहरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लंबे समय से पेयजल संकट है। अब समस्या और भी ज्यादा विकराल हो गई है। पर्याप्त मात्रा में सबमर्सिबल न होने से पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि पहले तो जलापूर्ति होती थी लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा नहीं हो रहा है।रातभर जागना पड़ता है


स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार देर रात में जलापूर्ति होती है, जिसकी वजह से पानी भरने के लिए रतजगा करना पड़ता है। लोगों की मांग है कि पूर्व निर्धारित शेड्यूल की तरह सुबह और शाम को जलापूर्ति की जाए और सबमर्सिबल के भी इंतजाम कराये जाएं ताकि जलसंकट का स्थाई समाधान हो सके।इन इलाकों में ज्यादा है समस्या

इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों रामनगर, श्यामनगर, मंगलखेड़ा, चित्रगुप्त नगर इत्यादि में पेयजल की समस्या अधिक है। इन इलाकों में करीब 25 हजार लोग रहते हैैं। ऐसे में, अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बड़ी आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों की मांग है कि तत्काल समस्या को दूर किया जाए ताकि उन्हें दूर दराज के क्षेत्रों से पानी लाने को मजबूर न होना पड़े।बोले लोगकरीब दो माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। पानी न मिलने की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरते वक्त के साथ स्थिति और ज्यादा खराब होती जा रही है।-माया प्रसाद विश्वकर्मा, रामनगरलंबे समय से एरिया में पानी का संकट है। इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार मांग की गई लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस समस्या को तुरंत दूर किया जाना चाहिए।-सर्वजीत वर्मा, श्यामनगरवार्ड में सबमर्सिबल की संख्या तुरंत बढ़ाए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही सुबह और शाम पर्याप्त रूप से जलापूर्ति की जाए। ये कदम उठाने से ही जलसंकट की समस्या को दूर किया जा सकता है।-गिरीश मिश्रा, पार्षद, सरदार पटेल नगर वार्ड

Posted By: Inextlive