एक ओर जहां शानदार स्टेज जोशीला म्यूजिक और चमचमाती लाइट्स सभी के दिलों की धड़कनों को तेज कर रहा था तो दूसरी ओर अपनी दमदार आवाज और चिरपरिचित अंदाज में होस्ट अमन वर्मा ने स्टेज पर शानदार इंट्री ली। दर्शकों ने भी उनका जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोदरेज नंबर 1 प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिसेज नेचुरल ब्यूटी सीजन-4 का ताज सितारों से सजी महफिल में वाराणसी की श्वेता सिंह के सिर सजा। यह अनाउंसमेंट होते ही पूरा हॉल दर्शकों की जोरदार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। विनर को क्राउन और एक लाख रुपए के कैश प्राइज से सम्मानित किया गया। गुरुवार की खूबसूरत शाम को होटल रमाडा में आयोजित इस ब्यूटी कांटेस्ट ने वहां मौजूद सभी का मन मोह लिया। ज्यूरी के रूप में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे, सयाली भगत, एक्टर अमर उपाध्याय और मैक मलिक ने बेहद टफ कंप्टीशन के बीच 18 कंटेस्टेंट की काबिलियत और उनकी नेचुरल ब्यूटी को अलग-अलग राउंड में जज किया। लखनऊ की शिखा करन सिंह फस्र्ट रनरअप और प्रयागराज की प्रिया कौल सेकेंड रनरअप बनीं।18 फाइनलिस्ट ने दिखाया दम


एक ओर जहां शानदार स्टेज, जोशीला म्यूजिक और चमचमाती लाइट्स सभी के दिलों की धड़कनों को तेज कर रहा था, तो दूसरी ओर अपनी दमदार आवाज और चिरपरिचित अंदाज में होस्ट अमन वर्मा ने स्टेज पर शानदार इंट्री ली। दर्शकों ने भी उनका जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। इसके बाद शुरू हुआ 18 फाइनलिस्ट का इंट्रोडक्शन रैंप वॉक, जो डिजायनर ड्रेस में किसी मॉडल्स से कम नहीं लग रही थीं। रौशनी में जगमगाता हुआ यह भव्य और शानदार नजारा होटल रमाडा में गोदरेज नंबर 1 प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट मिसेज नेचुरल ब्यूटी सीजन-4 के ग्रैंड फिनाले के दौरान देखने को मिला।सितारों से सजी शामफिनाले में आठ शहरों की सभी 18 फाइनलिस्ट ने स्टेज पर अपनी खूबसूरत अदाओं का जलवा बिखेरा। वहीं सितारों से सजे जूरी पैनल ने इस इवेंट में चार चांद लगाए। जूरी पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस व फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड 2004 सयाली भगत, फेमिना मिस इंडिया 2004 की सेमी फाइनलिस्ट मुग्धा गोडसे, स्पेशल गेस्ट एक्टर अमर उपाध्याय और माइलस्टोन पेजेंट्स के सीईओ मैक मलिक शामिल रहे।तीन राउंड में दिखा नेचुरल ब्यूटी का जलवा

इवेंट में सभी फाइनलिस्ट को तीन राउंड की कड़ी अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा। जिसमें एथनिक राउंड, बॉडीकॉन राउंड और गाउन राउंड शामिल रहा। पहले एथनिक राउंड में सभी फाइनलिस्ट ने डिजायनर पारंपरिक परिधानों को पहनकर रैंप वॉक किया। भारतीय परिधानों में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। दूसरे राउंड, बॉडीकॉन में सभी ने माडर्न डिजायनर ड्रेस पहनकर जजेस को इंप्रेस किया। तीसरे गाउन राउंड में शानदार गाउन पहनकर जब कंटेस्टेंट्स रैंप पर उतरीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रहा गया। हर राउंड में सभी ने जबरदस्त कॉन्फिडेंस के साथ खुद को स्टेज पर प्रेजेंट किया। आखिरी में जजेस ने सभी से सवाल-जवाब किए। जिनका सभी फाइनलिस्ट ने बेहद संजीदगी और आत्मविश्वास से जवाब दिया।एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़काफिनाले के दौरान एंटरटेनमेंट से जुड़ी धमाकेदार परफॉर्मेंसेस भी हुईं। सागर पुरोहित ने अपनी मखमली आवाज में बॉलीवुड गीत सुनाकर सभी को अपना मुरीद बनाया। सागर ने तेरा होने लगा हूं, आसमानों पर जो खुदा है और मैं रंग शर्बतों का समेत कई हिट गीत सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।ये बनीं सब टाइटल की हकदारटाइटल नाम

मिसेज ग्लैमरस अनुशा सिंहमिसेज टैलेंटेड शिखा करन सिंहमिसेज स्टाइल आइकन शिवानी शर्मामिसेज ब्यूटी विद ब्रेन्स मीता पंतमिसेज सोशल मीडिया क्वीन प्रिया कौल
मिसेज ब्यूटी विद पर्पज रिचा शर्मा मिसेज रैंप वॉक रोशनी वर्मामिसेज वाइवेशियस शुभांगी जैन मिसेज लाइमलाइट हिना खन्नामिसेज एलिगेंट बर्षा चाहर मिसेज रेडियंस प्रिया मंगलमिसेज पापुलर वर्षा मिसेज पर्सनेलिटी ऑफ द ईवनिंग श्वेता सिंहमिसेज परफेक्शनिस्ट नैंसी सक्सेना मिसेज फोटोजेनिक दीपिका पांडेमिसेज फैशनिस्टा नेहा कनौजियामिसेज कॉन्फिडेंट पूजा शर्मा मिसेज सेनको मिसेज क्राउनिंग ग्लोरी श्वेता श्रीवास्तव ये खास लोग भी रहे मौजूदइस ग्रैंड फिनाले के दौरान जीएम दैनिक जागरण लखनऊ जेके द्विवेदी, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एसोसिएट एडिटर उमंग मिश्रा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल न्यूज एडिटर धर्मेंद्र सिंह, ब्रांड हेड दैनिक जागरण आईनेक्स्ट चेतन सहगल और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एजीएम सेल्स मनोज श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।इनका किया गया स्वागतप्रोग्राम के दौरान ज्यूरी पैनल में डीजे आईनेक्स्ट के एसोसिएट एडिटर उमंग मिश्रा ने मुग्धा गोडसे, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के ब्रांड हेड चेतन सहगल ने सयाली भगत, डीजे आईनेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह ने अमर उपाध्याय और मैक मलिक का स्वागत किया। वहीं, डीजे आईनेक्स्ट के ब्रांड हेड चेतन सहगल ने गोदरेज नंबर 1 से एएसएम-यूपी मार्केट रत्नाकर शुक्ला, सेनको ज्वेल्स से सीओओ संजय बनर्जी, आंगन प्रिंट्स से सुरेश मेगोटिया, एफएनएस कटलेरी से हेड मार्केटिंग अमित कुमार और होटल रमाडा से ईएएम अमितेश सिंह का स्वागत किया। वहीं, जीएम सेल्स नॉर्थ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट सुशील खटावकर ने सिंगर सागर पुरोहित को सम्मानित किया।ज्यूरी का जीता दिलपहली बार इस इवेंट से जुडऩे का मौका मिला है। सभी कांटेस्टेंट को देखकर अपने पुराने दिन याद आ गए। खुद को इनसे जुड़ा हुआ महसूस कर रही हूं। विनर्स को आगे के लिए शुभकामनाएं।-सयाली भगत, ज्यूरीसभी पार्टिसिपेंट को देखना बेहद अमेजिंग था। खुद को साबित करने के लिए उनको बेहतरीन स्टेज मिला है। उनके मन में क्या चल रहा होगा, यह मैं भी समझ सकती हूं। डीजे आईनेक्स्ट का शुक्रिया।-मुग्धा गोडसे, ज्यूरीइस बार का शो काफी अच्छा रहा। ऐसा शानदार प्लेटफार्म देने के लिए मैं डीजे आईनेक्स्ट को बधाई देता हूं। यह इवेंट सही टैलेंट को आगे ले जाने का काम कर रहा है। आगे भी इससे जुड़ा रहना चाहूंगा।-मैक मलिक, ज्यूरीयह शो बहुत शानदार साबित हुआ। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट शादीशुदा महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म बीते कई सालों से दे रहा है। उम्मीद है संस्थान आगे भी ऐसे आयोजन करता रहेगा।-अमर उपाध्याय, स्पेशल गेस्टक्या बोले विनर्समैं बतौर वाइल्ड कार्ड इस शो का हिस्सा बनी और अब विनर भी बन गई हूं। यह मेरे लिए बेहद यादगार पल है। फैमिली संग सभी का सपोर्ट मिला। डीजे आईनेक्स्ट ने बहुत शानदार आयोजन किया।-श्वेता सिंह, विनरहम जैसी शादीशुदा महिलाओं को ऐसा शानदार प्लेटफार्म देने के लिए डीजे आईनेक्स्ट को थैंक्स कहूंगी। यहां तक पहुंचना मेरे लिए बड़ी बात है। खुद पर कांफिडेंस और बढ़ गय है।-शिखा करन सिंह, फस्र्ट रनरअपयह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो हम जैसी मैरिड वीमेन को आगे बढऩे का मौका देता है। फिनाले तक पहुंचना और टॉप थ्री में आना ही मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। यहां से कई यादगार पलों को लेकर जा रही हूं।-प्रिया कौल, सेकेंड रनरअपमिलिए फाइनलिस्ट्स सेमिसेज नेचुरल ब्यूटी सीजन 4 के फाइनलिस्ट्स में शामिल थीं कानपुर से अनुशा सिंह, नैंसी सक्सेना, लखनऊ से मीता पंत, नेहा कनौजिया, आगरा से प्रिया मंगल, वर्षा चाहर, गोरखपुर से रोशनी वर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, मेरठ से शिवानी शर्मा और वर्षा, वाराणसी से हिना खन्ना, शुभांगी जैन, बरेली से पूजा शर्मा, रिचा शर्मा, प्रयागराज से प्रिया कौल, दीपिका पांडे और वाइल्ड कार्ड पार्टिसिपेंट शिखा सिंह और श्वेता सिंह।

Posted By: Inextlive