सीवर की समस्या तो दूर हुई, अब रोड कौन सुधारेगा
- इस्माईलगंज सेकंड वार्ड के कई इलाकों में समस्या आई सामने
LUCKNOW सीवर की समस्या तो दूर हो गई लेकिन अब सवाल यह है कि क्षतिग्रस्त सड़कों का मेंटीनेंस कौन करेगा। लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन सड़कों का मेंटीनेंस शुरू नहीं हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह है मामला इस्माईलगंज सेकंड वार्ड के कई इलाकों में सीवर की समस्या सामने आई थी। इस समस्या को दूर करने के लिए रोड की कटिंग की गई और फिर उसे मिट्टी डालकर भर दिया गया। जबकि उसे नए सिरे से बनवाया जाना चाहिए था। प्रॉपर कदम न उठाए जाने से अब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर काटी गई रोडपूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीन-चार माह के दौरान सुरेंद्रनगर, विमल नगर, कल्याणी विहार, आदर्श नगर आदि कई स्थानों पर सीवर समस्या के समाधान के लिए रोड कटिंग की गई। सीवर की समस्या तो दूर हो गई है लेकिन रोड रिपेयरिंग का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।
कोट रोड रिपेयरिंग का काम जल्द शुरू किया जाना चाहिए। जिससे सभी को राहत मिल सके। सुरेश चंद्र श्रीवास्तवरोड रिपेयरिंग न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरफ तुरंत ध्यान दिया जाए।
राजीव सिंह