यह गिरोह काफी दिनों से इलाके में सक्रिय है। 2021 में इस गिरोह को गोमतीनगर थाने से गिरफ्तार कर जेल भेज गया था। हाल ही में सभी आरोपी जमानत पर रिहा हुए हैं। इसके बाद विपुलखंड इलाके के एक बड़े कारोबारी के घर की रेकी कर चुके थे।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित सहारा ओवर ब्रिज के नीचे से सोमवार देर रात पुलिस ने सात डकैतों को दबोचा। आरोपियों की गिरफ्तारी गोमतीनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने की। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस को देशी पिस्तौल, कारतूस, गैसकटर, छह मोबाइल व लोहे की रॉड बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, सभी डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे।बड़े कारोबारी के घर डकैती की योजना


इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, पकड़े गये आरोपियों में मोहनलालगंज के तिलोपुर का रंजीत यादव, हमिरापुर का हारून, अलीगंज का दानिश, मुन्ना मिश्रा, कानपुर के कल्याणपुर का अमन उर्फ कुशाग्र त्रिपाठी, उत्तराखंड के कलियर मान्नूबास का अंकित चौधरी, उधमसिंह नगर का रेशम सिंह उर्फ रिंकू शामिल हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक, यह गिरोह काफी दिनों से इलाके में सक्रिय है। 2021 में इस गिरोह को गोमतीनगर थाने से गिरफ्तार कर जेल भेज गया था। हाल ही में सभी आरोपी जमानत पर रिहा हुए हैं। इसके बाद विपुलखंड इलाके के एक बड़े कारोबारी के घर की रेकी कर चुके थे। सोमवार देर रात वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।********************************************झारखंड से हो रही अफीम सप्लाई, पांच तस्कर अरेस्ट

तस्करी कर झारखंड से लखनऊ में अफीम सप्लाई की जा रही है। क्राइम ब्रांच व चिनहट पुलिस की टीम ने अफीम की बिक्री करने वाले गैैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 किलोग्राम अफीम के साथ 40 हजार रुपये कैश व एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उन्हें चेकिंग के दौरान नेड़ामोड़ नौबस्ता कला थाना चिनहट से गिरफ्तार किया।कैरियर को बेची जाती है अफीमडीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के अनुसार, शहर में अफीम की बिक्री करने वाले एक गैैंग को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। उनके कब्जे से 2 किलो अफीम के साथ 40 हजार रुपये कैश व एक चार पहिया वाहन यूपी 32 एफएफ 1235 (स्विफ्ट डिजायर) बरामद की गई है। गैैंग के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग झारखंड से अफीम मंगा कर चोरी से उसकी फुटकर बिक्री करने वाले लोगों को बेचते हैं। वे लोग इसकी छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर नशे के लती लोगों को बेचते हैं।

Posted By: Inextlive