Lucknow Crime News: गोमती नगर में रिटायर्ड आईपीएस अफसर के घर से नौकर व ड्राइवर 50 लाख की ज्वैलरी उड़ा ले गए। पहले दोनों रिटायर्ड अफसर की बेटी के घर में काम करते थे। कुछ दिन पहले बेटी के कहने पर रिटायर्ड अफसर के घर में पेटिंग करने गए थे।


लखनऊ (ब्यूरो)। Lucknow Crime News: गोमती नगर में रिटायर्ड आईपीएस अफसर के घर से नौकर व ड्राइवर 50 लाख की ज्वैलरी उड़ा ले गए। पहले दोनों रिटायर्ड अफसर की बेटी के घर में काम करते थे। कुछ दिन पहले बेटी के कहने पर रिटायर्ड अफसर के घर में पेटिंग करने गए थे। चोरी का खुलासा कई दिन बाद हो सका, जिसके बाद रिटायर्ड अफसर दोनों के खिलाफ गोमती नगर थाने मेंं एफआईआर दर्ज की है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।रिटायर्ड अफसर के घर पेटिंग करने आए थे


विनीतखंड निवासी रिटायर्ड आईपीएस राजू बाबू ङ्क्षसह ने बताया कि उनकी बेटी के नौकर जौनपुर के बादशाहपुर निवासी पंकज कुमार गुप्ता और ड्राइवर अयोध्या के हैदरगंज निवासी विशाल का उनके घर आना-जाना रहता था। जुलाई माह में पंकज और विशाल ने उनके तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर बने मास्टर बेडरूम की पेंङ्क्षटग की थी। बेडरूम में एक अलमारी रखी गई थी, जिसमें उनकी पत्नी सुधा ङ्क्षसह ने पंकज के सामने अपने व भतीजे की पत्नी की करीब 50 लाख रुपये की ज्वैलरी रखी थी।चाबी मिलने पर हुआ चोरी का खुलासा

रिटायर्ड आईपीएस राजू बाबू का आरोप है कि इसके कुछ दिन बाद अलमारी की चाबी खो गई थी। पत्नी ने चाबी खोजने की काफी कोशिश कि मगर कुछ पता नहीं चल सका। तभी सात अगस्त को चाबी मिल गई। पत्नी ने जब अलमारी खोली तो ज्वैलरी और बाकी सामान गायब था। उनका आरोप है कि दोनों नौकरों ने ही चाबी चुरा कर ज्वैलरी पार कर दी। बेटी के घर में भी की थी चोरीकुछ दिन पहले आरोपी पंकज ने उनकी बेटी के घर से भी 50 हजार रुपये चुराए थे। बेटी और दामाद के पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था। इस पर बेटी ने आरोपी को काम से निकाल दिया था।

Posted By: Inextlive