पुलिस के अनुसार युवक ने बताया है कि उसे पुलिस को परेशान करने में मजा आता है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक लग रही है। उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस को बैठा देख एक युवक इस कदर नाराज हुआ कि उसने पुलिस को आराम से न बैठने देने के लिए 112 पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर घटनाओं की फर्जी सूचना देना शुरू कर दिया। युवक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार युवक ने बताया है कि उसे पुलिस को परेशान करने में मजा आता है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक लग रही है। उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।कुछ इस तरह की देता था सूचना


पकड़ा गया युवक पुलिस को चिनहट देवा रोड पर एक्सीडेंट में 5 की मौत हो गई है, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर दी है, दो पक्षों में मारपीट के बाद दर्जनभर लोग घायल हो गए है जैसी फर्जी सूचनाएं देता था। पकड़े गए युवक का नाम दिव्य प्रकाश उर्फ दिनेश है, जो चिनहट के मटियारी गणेशपुर में रहता है। यह बीते एक माह से पुलिस को फर्जी सूचनाएं दे रहा था।परिवार ने कई बार समझाया

चिनहट इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि इंटर तक पढ़ाई करने वाले दिव्य प्रकाश ने पूछताछ में बताया कि पुलिस को परेशान करने में उसे मजा आता है। पुलिस को बैठा देख उसको गुस्सा आता है, जिसके चलते वह फर्जी सूचनाएं देता है। पिता राम महेश के अनुसार उसकी हरकतों से पूरा परिवार परेशान है। उसे कई बार समझाया, लेकिन वह समझता नहीं है।बंद कर लेता था मोबाइलपुलिस को फर्जी सूचना देने के बाद आरोपी मोबाइल बंद कर लेता था। पुलिस ने उसे सर्विलांस की मदद से घर से पकड़ा है। आरोपी युवक को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive