छोटेलाल वर्मा सीतापुर के रामपुरकलां के मलेथू लालपुर के रहने वाले थे। वह एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड थे। कंपनी की कैश वैन चालक विनीत कैशियर नितिन राज सुरक्षा गार्ड अतुल वर्मा रविकांत और छोटेलाल के साथ बैंक आफ इंडिया के एटीएम में रुपये डालने पहुंची थी।


लखनऊ (ब्यूरो)। बीकेटी बाजार में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक कैश वैन में गोली लगने से सुरक्षा कर्मी छोटे लाल की मौत हो गई। घटना के समय कैशियर और दो सुरक्षा कर्मी बैंक आफ इंडिया के एटीएम में रुपये डालने गए थे। छोटे लाल वैन में बैठा पानी पी रहा था। इसी दौरान उसकी लाइसेंसी गन अचानक छूटकर गिरी और उससे फायर हो गया। गोली सीधे उसके गले में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर एडीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर, बीकेटी थाने से इंस्पेक्टर अभय प्रताप ङ्क्षसह और फारेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।बोतल उठाने के दौरान गिरी गन


एडीसीपी ने बताया कि छोटेलाल वर्मा सीतापुर के रामपुरकलां के मलेथू लालपुर के रहने वाले थे। वह एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड थे। कंपनी की कैश वैन चालक विनीत, कैशियर नितिन राज, सुरक्षा गार्ड अतुल वर्मा, रविकांत और छोटेलाल के साथ बैंक आफ इंडिया के एटीएम में रुपये डालने पहुंची थी। एटीएम के पास ही कैश वैन खड़ी की गई थी। कैशियर नितिन राज, सुरक्षा गार्ड अतुल वर्मा, रविकांत के साथ कैश बाक्स लेकर एटीएम में चले गए। चालक वैन में बैठा था जबकि छोटेलाल पीछे थे। पड़ताल में पता चला कि छोटेलाल ने पानी पीने के लिए बोतल उठाई। इसी दौरान उसके हाथ से बंदूक नीचे गिर गई और उससे गोली चल गई। गले में गोली लगने से छोटेलाल मौके पर ही खून से लथपथ होकर धराशाई हो गया।सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहीकैश वैन में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कैश वैन चालक और एटीएम से कैशियर व गार्ड भी निकलकर बाहर आ गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम आनन फानन छोटेलाल को राम सागर मिश्र अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना हादसा है। हालांकि, अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास और एटीएम के बाहर लगे सीसी कैमरे की फुटेज ले ली गई है। पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। चालक और अन्य कर्मचारियों के भी बयान दर्ज कर लिए गए हैं।पहले भी हो चुका है हादसा

कैश वैन में सिक्योरिटी गार्ड अपनी लाइसेंसी बंदूक को लोड करके रखते हैं। दो साल पहले भी हजरतगंज में एटीएम में कैश डालने आई एक सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड की बंदूक नीचे गिरने से फायर हो गया था। गोली उसके सिर के आर-पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा धनतेरस के दिन हुआ था।

Posted By: Inextlive