नोटबुक में लिखी व्हाट्सऐप चैट से खुलेगा प्रिया की मौत का राज
लखनऊ (ब्यूरो)। एसआर ग्लोबल स्कूल में हुई छात्रा प्रिया की मौत का राज और गहराता जा रहा है। दो हफ्ते बीतने के बाद अब तक पुलिस ये पता नहीं लगा सकी है कि छात्रा की मौत कैसे हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि प्रिया अपने किसी खास दोस्त से व्हाट्सऐप चैट करती थी। इसके लिए वह किसी और का मोबाइल इस्तेमाल कर रही थी। प्रिया हर चैट को मोबाइल वापस करने से पहले एक नोटबुक में हुबहू लिखती और फिर उसके बाद मोबाइल से डिलीट कर देती थी, ताकि चैट को वह अपने पास हमेशा के लिए रख सके। पुलिस अब मोबाइल देने वाले और चैट करने वाले, दोनों की तलाश में जुट गई है।व्हाट्सऐप चैट को हूबहू उतारी थी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसआर ग्लोबल कॉलेज में 20 जनवरी को 8वीं की छात्रा प्रिया राठौड़ की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस कॉलेज के हॉस्टल पहुंची थी। जांच के दौरान पुलिस को प्रिया की अलमारी में जो नोटबुक मिली थी, उसमें छात्रा ने कुछ अजीब सी बातें लिखी थीं। पुलिस ने जब फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बरामद हुआ पन्ना जांच के लिए भेजा, तो काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सूत्रों के मुताबिक, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने पुलिस को बताया कि उस पेज में व्हाट्सऐप चैट में की गई हर बात और इमोजी को हूबहू लिखा गया है।लड़के-लड़की के बीच हुई थी चैटसूत्रों के मुताबिक, इस पेज में लिखी गई बातों से पता चलता है कि एक लड़के और लड़की के बीच बातें हो रही थीं। एक्सपर्ट ने पुलिस को जानकारी दी है कि आमतौर पर यह कम ही देखने को मिलता है कि कोई व्हाट्सऐप चैट को पेज पर पेन से ठीक वैसे ही लिखे जैसे चैट हुई हो। ऐसे में ये किस स्थिति में लिखा गया है उसकी जांच भी की जा रही है।पेज में क्यों लिखी गई चैटपुलिस सूत्रों के मुताबिक, पेज में व्हाट्सऐप चैट को लिखने के पीछे के कारण की जांच की जा रही हैं। हालांकि, ये संभव है कि चैट किसी और के मोबाइल से की जा रही हो और जब मोबाइल वापस करना हुआ होगा, उस दौरान चैट डिलीट करने से पहले उसे पेज में लिख लिया गया होगा, ताकि उसे संभाल कर रखा जा सके। ऐसे में अब मोबाइल किसका था और किससे चैट की जा रही थी, उनकी पहचान की जा रही है, ताकि प्रिया के केस में कडिय़ों को जोड़ा जा सके।कड़कड़ाती ठंड में सिर्फ हूडी क्यों पहनी
छात्रा के पिता जसराम ने सनसनी खुलासा करते हुए कहा है कि प्रिया की मौत वाले दिन 20 जनवरी को काफी ठंड थी। फिर भी उसके बदन पर केवल हूडी थी। इससे साफ पता चलता है कि हत्या के बाद उसके कपड़े बदले गए, इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। प्रिया के माता-पिता का कहना है कि बेटी बिना इनर वेयर के कपड़े नहीं पहनती थी, लेकिन जब अस्पताल में उसका शव देखा तो बदन पर केवल हूडी और लोवर था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी हत्या करने के उसके कपड़े बदले गए। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पिता जसराम का कहना है कि इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। अब पुलिस पता लगाए घटना कैसे हुई।सीन रीक्रिएशन की रिपोर्ट से साफ होगी तस्वीर
जालौन निवासी व एसआर ग्लोबल कॉलेज में 8वीं की छात्रा प्रिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में 20 जनवरी को परिसर में हॉस्टल की दीवार के पास मिला था। कॉलेज प्रशासन का दावा है कि प्रिया ने 5वीं मंजिल की छत से छलांग लगाकर जान दी है। हालांकि, प्रिया के पिता ने बीकेटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस प्रिया की मौत की वजह तलाशने का प्रयास कर रही है। कॉलेज परिसर में पुलिस ने मेडिको लीगल सेल के विशेषज्ञों के साथ घटना का रीक्रिएशन भी किया। उस दौरान 5वीं मंजिल से प्रिया के पुतले को तीन बार अलग-अलग एंगल से फेंक कर सीन को रीक्रिएट किया गया था। घटना के रीक्रिएशन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी तफ्तीश की दिशा तय करने की तैयारी में है। हालांकि, पुलिस अब तक कई बिंदुओं पर छानबीन कर चुकी है।