लखनऊ में 30 अपार्टमेंट्स और 200 रोहाउस पर हो सकती है सीलिंग की कार्रवाई
लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से करीब 30 ऐसे अपार्टमेंट चिन्हित किए गए हैैं, जो सिंगल आवासीय नक्शे पर बने हुए हैैं। इनके खिलाफ अगले सप्ताह से सीलिंग संबंधी कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ, 200 से अधिक रो-हाउसेस पर भी एक्शन होने जा रहा है। एलडीए की ओर से गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, कानपुर रोड इत्यादि एरिया में नक्शे के विपरीत बने अपार्टमेंट्स को चिन्हित किया गया है। इन सभी को नोटिस भी जारी कर दी गई है साथ ही अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है।तीन से पांच मंजिला
जिन अपार्टमेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है, वो तीन से पांच मंजिला हैं। हाल में ही एलडीए ने जानकीपुरम एरिया में पांच मंजिला अपार्टमेंट के खिलाफ सीलिंग संबंधी कार्यवाही की थी। इसका नक्शा भी सिंगल आवासीय बेस्ड था। इसके बाद ही प्राधिकरण के अन्य जोन में भी सर्वे कराया गया था, जिसके बाद करीब 30 अपार्टमेंट्स सामने आए हैैं।निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स भी
कुछ ऐसे भी नए अपार्टमेंट्स सामने आए हैैं, जो अभी बन रहे हैैं। इनका नक्शा भी सिंगल आवासीय बेस्ड है, लेकिन नक्शे के विपरीत जाते हुए अपार्टमेंट्स का निर्माण कराया जा रहा है। इन्हें भी नोटिस जारी कर दिया गया है और जवाब मांगा गया है। अगर निर्माणकर्ताओं की ओर से जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ, एलडीए की ओर से 200 से अधिक ऐसे रोहाउस भी चिन्हित किए गए हैैं, जो बिना नक्शे के ही बनकर तैयार हो गए हैैं। इनमें से कई प्रोजेक्ट्स आउटर एरिया में हैैं साथ ही कई शहर के अंदर। इनके खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई शुरू होने जा रही है।यह होता है सिंगल आवासीय नक्शाप्राधिकरण की ओर से इस बिंदु पर जो नक्शा पास किया जाता है, वो मुख्य रूप से आवास के लिए होता है न कि अपार्टमेंट्स के लिए। अगर किसी को अपार्टमेंट का निर्माण कराना होता है तो उसके लिए सिंगल आवासीय नक्शे के अंतर्गत आवेदन नहीं किया जा सकता है। उसके लिए अपार्टमेंट्स के मंजिल के हिसाब से एफएआर तय कराना होता है, उसी के आधार पर नक्शा पास कराना होता है।