Lucknow News: वैसे तो सहालग में लगभग सभी तरह की मार्केट में तेजी देखने को मिलती है लेकिन सबसे अधिक कारोबार ज्वैलरी कपड़ा होटल और ट्रैवल एजेंसीज के बिजनेस पर देखने को मिलता है। इस बार भी सहालग के शुरू होने से पहले ही जहां लगभग सभी होटल फुल हो चुके हैैं वहीं दूल्हे राजा को भी गाड़ियां मिल नहीं रही हैैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। सहालग की शुरुआत होते ही मार्केट्स में फिर से रौनक की आहट सुनाई देनी लगी है। पब्लिक का पॉजिटिव रिस्पांस मिलने से व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे हैैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगले दो से तीन महीनों में मार्केट में पसरा सन्नाटा टूटेगा और जमकर खरीदारी होगी। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार खरीदारी का ग्राफ पिछले साल के मुकाबले 8 से 10 परसेंट ज्यादा जा सकता है। हालांकि, सही तस्वीर दो से तीन महीने बाद ही सामने आ सकेगी।चार सेगमेंट को ज्यादा उम्मीद


वैसे तो सहालग में लगभग सभी तरह की मार्केट में तेजी देखने को मिलती है लेकिन सबसे अधिक कारोबार ज्वैलरी, कपड़ा, होटल और ट्रैवल एजेंसीज के बिजनेस पर देखने को मिलता है। इस बार भी सहालग के शुरू होने से पहले ही जहां लगभग सभी होटल फुल हो चुके हैैं, वहीं दूल्हे राजा को भी गाड़ियां मिल नहीं रही हैैं। कपड़ा और ज्वैलरी मार्केट में भी खरीदारों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है।इस तरह समझें मार्केट की तस्वीर1-ज्वैलरी मार्केटउम्मीद-7 से 8 परसेंट ग्रोथ

स्थिति-यह मार्केट ऐसा है, जिसमें साल के बारह महीने पब्लिक का बेहतर रिस्पांस देखने को मिलता है, लेकिन सहालग के दौरान इस मार्केट में खुशियों की रोशनी ज्यादा ही बिखर जाती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। इस बार सबसे अधिक एंटीक ज्वैलरी की डिमांड अधिक है। ज्यादातर दुल्हन एंटीक ज्वैलरी पहनकर शादी के बंधन में बंधना चाहती हैैं। वहीं, सोने और चांदी की ज्वैलरी भी खासी बिक रही है। इस मार्केट में भी कई ऑफर्स सामने आए हैैं।2-कपड़ा मार्केटउम्मीद-8 से 10 परसेंट ग्रोथस्थिति-दीवाली में भी इस मार्केट में बेहतर रिस्पांस रहा था। सहालग के दौरान तो इस मार्केट में खरीदारी का ग्राफ दोगुना तक बढ़ जाता है। सहालग के शुरुआती रुझान जो सामने आ रहे हैैं, उससे साफ है कि इस बार कपड़ा मार्केट में भी 8 से 10 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इस मौके को भुनाने के लिए व्यापारियों की ओर से आकर्षक ऑफर्स भी निकाले गए हैैं, जिससे अधिक से अधिक खरीदारों को लुभाया जा सके।3-ट्रैवल एजेंसीजउम्मीद-10 परसेंट तक ग्रोथ

स्थिति-सहालग में ट्रैवल एजेंसीज के कारोबार का ग्राफ भी हाई रहता है। इस बार भी कुछ ऐसे ही संभावना देखने को मिल रही है। आलम यह है कि जिन्होंने पहले से दूल्हे के लिए गाड़ी की एडवांस बुकिंग करा ली है, उन्हें तो कोई समस्या नहीं है लेकिन अब गाड़ी बुक कराने के लिए एजेंसियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैैं। 80 से 90 फीसदी एजेंसियों की सभी गाड़ियां बुक हो चुकी हैैं। इस बार एंटीक गाड़ियों और लग्जरी सेगमेंट की गाड़ियों की ज्यादा डिमांड है।बोले व्यापारीपूरी संभावना है कि सहालग के मौसम में मार्केट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। अभी से ही पब्लिक का पॉजिटिव रिस्पांस सामने आने लगा है। कपड़ा मार्केट में 10 परसेंट या उससे अधिक ग्रोथ की संभावना है।देवेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, भूतनाथ व्यापार मंडलसहालग के मौसम में ज्वैलरी मार्केट को भी अच्छी ग्रोथ मिलने की संभावना है। पूरी उम्मीद है कि मार्केट में सात से आठ परसेंट की ग्रोथ देखने को मिलेगी। इस बार एंटीक ज्वैलरी खासी डिमांड देखने को मिल रही है।आदीश कुमार जैन, संगठन मंत्री, लखनऊ सराफा एसोसिएशनमार्केट में कुछ दिनों से सन्नाटा है। अब सहालग में उम्मीद है कि यह सन्नाटा टूटेगा और अच्छा कारोबार होगा। सभी व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार मार्केट में खरीदारी प्रतिशत बढ़ेगा।विपिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष, निशातगंज व्यापार मंडल

Posted By: Inextlive