Ram Mandir Ayodhya: लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में 22 जनवरी को भव्य आयोजन के लिए विशेष तैयारी हो रही है। मंदिर ट्रस्ट के सचिव दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर को 14 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक भव्य लाइटिंग से सजाया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लक्ष्मणनगरी भी राममय हो चुकी है। जिसके तहत 22 जनवरी को लखनऊ के प्रमुख हनुमान मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में विशेष आयोजन किया जाएगा। अधिकतर मंदिरों में रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ समेत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा, तो वहीं रामायण का भी मंचन किया जायेगा। आयोजन को लेकर मंदिरों को लाइट और फूलों से सजाया जाएगा। इसको लेकर मंदिरों में तैयारी शुरू हो गई है।भव्य लाइटिंग से सजाया गया


राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में 22 जनवरी को भव्य आयोजन के लिए विशेष तैयारी हो रही है। मंदिर ट्रस्ट के सचिव दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर को 14 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक भव्य लाइटिंग से सजाया गया है। इसके अलावा मंदिर में अष्टधातु के श्रीराम अपने सभी भाईयों समेत विराजमान है। उस दिन सुबह भगवान राम का अभिषेक जल, दूध व पुष्प के साथ, पूजन व भजन का कार्यक्रम होगा। भगवान को विशेष पुष्पों और वस्त्रों से सुसज्जित किया जाएगा। साथ ही श्रीराम अवतार का पाठ होगा। इसके अलावा शाम को सुंदरकांड का आयोजन किया जायेगा। वहीं, मंदिर आने वाले भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिसके लिए पार्किंग साइड पर व्यवस्था रहेगी। साथ ही सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

रामलीला का होगा मंचनदूसरी ओर, अलीगंज स्थित नये हनुमान मंदिर में भी तैयारियां तेज चल रही हैं। अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट के सचिव आरके पांडेय ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए मंदिर में 5 दिवसीय रामलीला का मंचन किया जाएगा, जो 18 जनवरी से 21 जनवरी तक मंचित किया जाएगा। वहीं, 22 जनवरी को भरत मिलाप का मंचन होगा। इसके बाद हवन और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। रामलीला का यूट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं, लक्ष्मण टीला स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर के अध्यक्ष डॉ। विवेक तांगड़ी ने बताया कि 22 जनवरी को मंदिर में सजावट के साथ भव्य श्रंृगार होगा। शाम को भजन के बाद दीपोत्सव और आरती होगी। साथ ही विशेष भंडारा का आयोजन भक्तों के लिए किया जाएगा। राम दरबार भी सजाया जाएगा।विशेष श्रृंगार होगामनकामेश्वर मंदिर-मठ की महंत देव्यागिरी ने बताया कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर मंदिर को सजाया जाएगा। इस दिन बाबा का विशेष श्रृंगार होगा। मंदिर में भजन, विशेष आरती और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ संग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।

Posted By: Inextlive