Lucknow News: ज्येष्ठ माह को पड़ने वाले बड़ा मंगल को लेकर राजधानी के हनुमान मंदिरों में तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। जहां मंदिरों में भव्य सजावट के साथ विभिन्न आयोजन भी होंगे। साथ ही मंदिरों सहित जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। ज्येष्ठ माह को पड़ने वाले बड़ा मंगल को लेकर राजधानी के हनुमान मंदिरों में तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। जहां मंदिरों में भव्य सजावट के साथ विभिन्न आयोजन भी होंगे। साथ ही मंदिरों सहित जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जाएगा। कहीं सुंदरकांड पाठ, हवन और चोला बदला जाएगा, तो कहीं गर्मी को देखते हुए शर्बत और ओआरएस तक का वितरण होगा।सुंदरकांड का होगा पाठ


ज्येष्ठ माह हनुमानजी की पूजा और आराधना के लिए बेहद लाभकारी बताया गया है। इसबार चार बड़े मंगल पड़ रहे हैं। पहला बड़ा मंगल 28 मई, दूसरा 4 जून, तीसरा 11 जून और आखिरी 18 जून को पड़ेगा। इस दौरान हनुमान मंदिरों में बड़े स्तर पर आयोजन किया जाता है। हनुमंत धाम मंदिर के महंत राम सेवक दास ने बताया कि बड़ा मंगल पर मंदिर के कपाट तड़के 4 बजे खुल जाएंगे। सुबह 5 बजे आरती और रात 12 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। वहीं, भजन गायक अजय याज्ञनिक का सुंदरकांड पाठ होगा, जबकि श्रद्धालुओं को सोडा युक्त मीठा जल वितरित किया जाएगा। मंदिरों की हो रही रंगाई-पुताई

अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर समिति के राकेश दीक्षित बताते हैं कि बड़ा मंगल को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मंदिर में रंगाई-पुताई हो रही है। साथ ही पत्थर और टाइल्स भी लग रहे हैं। वहीं, बड़ा मंगल पर भव्य श्रृंगार के बाद भंडारा में पूड़ी-सब्जी बूंदी शरबत का वितरण किया जाएगा। वहीं, हनुमान सेतु में भी भव्य श्रृंगार के साथ सुंदरकांड पाठ होगा। साथ ही भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा।शर्बत और ओआरएस होगा वितरितलालपुल के पास स्थित श्री लेटे हुए हनुमानजी मंदिर के सेवादार रिद्धि गौड़ ने बताया कि भंडारा का आयोजन होगा। यहां, पूड़ी-सब्जी के साथ बूंदी और खस का शर्बत वितरित किया जाएगा। इसके अलावा ओआरएस का घोल भी मिलेगा। वहीं, शास्त्रीनगर स्थित दुर्गाजी मंदिर एवं धर्म जागरण समिति द्वारा परिवर्तन चौक पर बड़ा मंगल पर भंडारा का आयोजन होगा। मंदिर प्रबंधक राजेंद्र गोयल के मुताबिक, इसबार मैंगो शेक बांटने का निर्णय लिया गया है।जगह-जगह लगेंगे भंडारेदूसरी ओर, बड़ा मंगल को लेकर राजधानी में जगह-जगह भंडारा का आयोजन किया जाता है। जिसमें पूड़ी-सब्जी से लेकर लस्सी, ठंडाई और शर्बत तक का इंतजाम किया जाता है। इसबार भी भंडारा लगाने के लिए परमिशन लेने की जरूरत होगी। वहीं, साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी।

Posted By: Inextlive