लखनऊ सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई कदम उठाने की तैयारी शुरू
लखनऊ (ब्यूरो)। महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए कई बिंदुओं पर काम किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से सेफ सिटी प्रोजेक्ट भी है। इस प्रोजेक्ट में कई पहलू हैैं, जिनके माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा को और पुख्ता किया जाना है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो से तीन कदमों को इंप्लीमेंट भी कर दिया गया है, जबकि जल्द ही एक ऐसा एप लांच होने जा रहा है, जिसके माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा से रिलेटेड कई हाईटेक सुविधाएं मिल जाएंगी। सेफ सिटी प्रोजेक्ट्स से जुड़े कुछ बिंदु इस प्रकार हैैंजल्द लांच होगा एप
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक एप पर भी काम किया जा रहा है। इसमें एक ऐसा फीचर जोड़ा जा रहा है, जिसके माध्यम से अगर कोई महिला अपना फोन दो से तीन बार जमीन पर पटकेगी, तो कॉल सीधे 112 पर चली जाएगी। जिसके बाद तत्काल 112 टीम की ओर से कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, अभी इस पर काम किया जा रहा है और जल्द ट्रायल शुरू होने जा रहा है200 चौराहों पर एचडी कैमरे
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी प्रमुख 200 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की तैयारी है। इससे पहले 100 से अधिक चौराहों पर कैमरे लगाए जा चुके हैैं। जिन 200 चौराहों पर कैमरे लगाए जाने की तैयारी है, उसमें से अधिकांश चौराहों पर कैमरे लगा भी दिए गए हैैं। कैमरे लगाने की वजह यही है कि चौराहों से गुजरने वाली महिलाओं की सेफ्टी पुख्ता की जा सके। वहीं दूसरी तरफ, बाजार एरिया में भी जो कैमरे लगे हैैं, उन्हें कमांड सेंटर से इंटीग्रेटेड कर दिया गया है, जिससे महिलाएं खरीदारी के दौरान भी खुद को सेफ महसूस कर सकेंगी।यहां भी कैमरे लग रहेराजधानी के सभी प्रमुख गर्ल्स स्कूल-कॉलेजेस को भी कैमरे की सुरक्षा के घेरे में लाने के लिए कदम आगे बढ़ा दिए गए हैैं। इसके लिए सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। कैमरे लगाए जाने के बाद स्कूलों के बाहर अराजकतत्वों का जमावड़ा नहीं लगेगा, जिससे गर्ल्स खुद को सेफ महसूस कर सकेंगी।सफर भी सुरक्षितसिटी बसों में भी सीसीटीवी लगाए जा रहे हैैं और इन सभी कैमरों को कमांड सेंटर से कनेक्ट किया जा रहा है। अगर बस में महिला मुसाफिर के साथ कोई अपराध होता तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जा सकेगा। कमांड कंट्रोल सेंटर से लगातार एक एक कैमरे की मॉनीटरिंग भी की जा रही है।इमरजेंसी बटन
सभी प्रमुख चौराहों पर इमरजेंसी बटन भी लगाए जा रहे हैैं। अगर महिला के साथ कोई घटना होती है तो वह इस बटन के माध्यम से तत्काल पुलिस की मदद बुला सकेगी। हजरतगंज समेत कई प्वाइंट्स पर उक्त बटन लगाया जा चुका है, जबकि 50 से अधिक अन्य चौराहों पर भी इसे लगाए जाने की तैयारी है। इस कदम से भी महिला की सेफ्टी पुख्ता होगी।