लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की शुरुआत 17 जुलाई 1921 में हुई थी। उससे पहले लखनऊ में उच्च शिक्षा कैनिंग कॉलेज के साथ शुरू हो चुकी थी। देश के उत्कृष्ट पुरस्कारों में से 2 पद्मविभूषण 4 पद्मभूषण व 19 पद्मश्री पुरुस्कारों के साथ-साथ बीसी राय और शांति स्वरूप भटनागर पुरुस्कार भी यहां के स्टूडेंट्स ने प्राप्त किए।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी 25 नवंबर को अपना 103वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए एलयू ने अपने एल्युमिनाई के सम्मान में एक कॉफी टेबल बुक लॉन्च करने की तैयारी की है। इस कॉफी टेबल बुक में विवि के उन पूर्व छात्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिन्होंने साहित्य, संगीत कला विज्ञान और खेल समेत अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय के मुताबिक, यह कॉफी टेबल बुक हमारे पूर्व छात्रों के प्रति सम्मान जताने की एक पहल है। एलयू अपने एल्युमिनाई को अहमियत देता है और हम अपनत्व बनाए रखने और संबंधों को और मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उनका जुड़ाव एलयू से बना रहे। इस पहल का एक और कारण यह भी है कि यहां जो स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं, उन्हें यहां के एल्युमिनाई की सफलता प्रेरित कर सके।कैनिंग कॉलेज से हुई थी शुरुआत
लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की शुरुआत 17 जुलाई , 1921 में हुई थी। उससे पहले लखनऊ में उच्च शिक्षा कैनिंग कॉलेज के साथ शुरू हो चुकी थी। देश के उत्कृष्ट पुरस्कारों में से 2 पद्मविभूषण, 4 पद्मभूषण, व 19 पद्मश्री पुरुस्कारों के साथ-साथ बीसी राय और शांति स्वरूप भटनागर पुरुस्कार भी यहां के स्टूडेंट्स ने प्राप्त किए। डीन अकादमिक प्रो। गीतांजली मिश्रा ने बताया कि इस कॉफी टेबल बुक से दूसरे छात्र भी प्रेरित होंगे।एलयू के 11 स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंटलखनऊ यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के 11 स्टूडेंट्स का दो कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ। हिमांशु पांडेय ने बताया कि वायहिल्स कंपनी में बीटेक के 6 स्टूडेंट्स (अक्सा खान, प्रतीक तिवारी, शोभित सिंह, राज हंस शर्मा, समृद्धि श्रीवास्तव और सौरभ मिश्रा) का चयन बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर 7 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है। वहीं, जारो कंपनी में बीटेक के 4 स्टूडेंट्स (पूजा, कार्तिकेय पांडेय, आकांक्षा सिंह और कुणाल सिंह) का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर 6.18 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर और एमबीए के छात्र अर्श गौतम का मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर 7.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय व संकाय के डीन प्रो। एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

Posted By: Inextlive