शहर के युवाओं को भा रही सिविल सेवा की तैयारी
लखनऊ (ब्यूरो)। ग्रैजुएशन के बाद सिविल सेवा की तैयारी में लखनऊ के स्टूडेंट्स की रुचि बढ़ी है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत चलने वाली अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग में सबसे ज्यादा आवेदन सिविल सेवा यूपीएससी व यूपीपीसीएस की तैयारी के लिए आए हैं। ऐसे आवेदनों की संख्या करीब 2 हजार के आसपास है। इन आवेदनों के आधार पर समाज कल्याण विभाग स्टूडेंट्स की सूची तैयार कर रहा है। विभाग का कहना है कि 1 जुलार्ई से पढ़ाई शुरू करने की योजना है।3 हजार के करीब आए आवेदन
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि अभ्युदय योजन में आवेदन की तारीख 15 जून थी। इस दरम्यान स्टूडेंट्स के कुल करीब 3 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 1842 ने सिविल सेवा का विकल्प दिया है। इसके बाद एससी के लिए 386, नीट के लिए 242 लोगों ने आवेदन किया है। जेईई, सीडीएस, यूपीएसएसएससी के लिए भी स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं।एसएससी व बैकिंग की भी तैयारी
सुनीता सिंह ने बताया कि अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग चलती है। इस साल से कोचिंग में स्टूडेंट्स को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन या एसएससी व बैकिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराए जाने का फैसला लिया गया है। स्टूडेंट्स के आवेदनों के आधार पर सूची तैयार कर इन कक्षाओं को भी शुरू कराया जाएगा।ज्यादातर ने चुनी ऑफलाइन क्लासनि:शुल्क कोचिंग के लिए आए आवेदनों में स्टूडेंंट्स ने ऑनलाइन के मुकाबले ऑफलाइन का विकल्प दिया है। करीब तीन हजार आवेदनों में से 2 हजार स्टूडेंट्स ऑफलाइन व 950 स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास करना चाहते हैं। अभ्युदय कोचिंग को लेकर स्टूडेंट्स का क्रेज भी लगातार बढ़ रहा है। इसपर विशेषज्ञों की राय है कि वे स्टूडेंट्स जो महंगी कोचिंग अफोर्ड नहीं कर सकते, उनके लिए यह कोचिंग बहुत फायदेमंद है। ऐसे में लगातार इन स्टूडेंट्स का रुझान इस कोचिंग की तरफ बढ़ रहा है।लखनऊ में यहां चल रही कोचिंगलखनऊ में स्टूडेंट्स के लिए एलयू के ओएनजीसी भवन, नेतीजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय पीजी कॉलेज, नेशनल पीजी कॉलेज, एपी सेन गल्र्स मेमोरियल पीजी कॉलेज व कालीचरण पीजी कॉलेज में केंद्र है। नए शैक्षिक सत्र से विभाग कई अन्य कॉलेजों में भी कोचिंग चलाने पर विचार कर रहा है।