लखनऊ में बार-बार ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर पुलिस कर रही एक्शन लेने की तैयारी
लखनऊ (ब्यूरो)। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है। आए दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा ओवर स्पीडिंग और ट्रैफिक सिग्नल जंप करना शामिल है। ऐसे में, पुलिस अब इन सभी के लाइसेंस और आरसी रद्द कराने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बार-बार ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहनों की एक लंबी लिस्ट बनाई है। जल्द ही इनका लाइसेंस और गाड़ियों की आरसी रद्द की जा सकती है।161 वाहनों की बनाई गई लिस्ट
पुलिस के मुताबिक, शहर में आए दिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाता है। इनमें सबसे ज्यादा मामले ओवरस्पीडिंग, ट्रिपलिंग, विदआउट हेलमेट, रांग साइड चलाने वगैरह के आते हैं। इनमें अधिकतर ऑफेंस में वे चालक हैं, जो दो बार से अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। जिसे देखते हुए पुलिस ने ऐसी गाड़ियों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट बनाई है। इनमें से ओवरस्पीडिंग के चालानों को पुलिस ने अलग कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करीब 161 वाहन ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जो खुद की जान तो खतरे में डालते ही हैं, साथ ही दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं।
3 बार में बनाई लिस्ट हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह का कहना है कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। तीन बार में 121, 23 और फिर 17 वाहनों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन वाहनों के चालक बार-बार ओवरस्पीडिंग करते हैं। इन सभी वाहन स्वामियों का ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी सस्पेंड करने के लिए ब्यौरा तैयार कर लिया गया है। इसके लिए आरटीओ को लेटर लिख दिया गया है। इसे करने का मकसद बार-बार ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाना है, ताकि सड़क हादसे पर अंकुश लग सके। संभावना है कि अगले महीने तक इसे लागू कर दिया जाएगा।यहां के चालक सबसे ज्यादा तोड़ रहे रूल्स
पुलिस के मुताबिक, अबतक जितने वाहनों के आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की लिस्ट बनाई गई हैं, उनमें सबसे अधिक नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, वाराणसी, झांसी, बरेली, सीतापुर, कानपुर, समेत बाहरी राज्य गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब के वाहन शामिल हैं, जोकि राजधानी की सड़कों पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक रूल्स तोड़ रहे हैं। बता दें कि बीती 21 नवंबर को एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिश की गोमतीनगर विस्तार जी20 तिराहे के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद से पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है।