Lucknow News: कुर्सी रोड पर स्थित एलडीए के सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग कई सालों से यहां मौजूद समस्याओं से निजात मिलने की राह देख रहे हैं। एलडीए की टीम ने भी हाल ही में यहां सर्वे किया था जिसके चलते अब आवंटियों को अपनी समस्याएं दूर होने की कुछ उम्मीद नजर आ रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। कुर्सी रोड पर स्थित एलडीए के सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग कई सालों से यहां मौजूद समस्याओं से निजात मिलने की राह देख रहे हैं। एलडीए की टीम ने भी हाल ही में यहां सर्वे किया था, जिसके चलते अब आवंटियों को अपनी समस्याएं दूर होने की कुछ उम्मीद नजर आ रही है। हालांकि, इससे पहले भी कई बार ऐसे सर्वे हो चुके हैं, लेकिन यहां के हालातों में कोई खास बदलाव नहीं आया।520 फ्लैट्स हैैं अपार्टमेंट मेंइस 12 मंजिला अपार्टमेंट में आठ ब्लॉक हैं और इसमें करीब 520 फ्लैट्स हैैं। आवंटियों का कहना है कि उन्हें वर्ष 2018-19 में कब्जा मिला है। इसके बाद यहां पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था। जिसमें से कुछ समस्याएं तो दूर हुईं, लेकिन अभी कई समस्याएं हैैं, जिनपर तत्काल ध्यान दिया जाना जरूरी है।यहां ध्यान देने की जरूरत


1-लिफ्ट-इस अपार्टमेंट में अक्सर लिफ्ट से जुड़ी समस्याएं सामने आती रहती हैं। आवंटियों का कहना है कि लिफ्ट संबंधी सुविधा को बेहतर किया जाना चाहिए।2-फायर सिस्टम-आवंटियों का कहना है कि फायर सिस्टम को भी बेहतर किए जाने की जरूरत है। जिससे आग लगने की स्थिति में आसानी से काबू पाया जा सके।

3-वॉटर लीकेज-इस अपार्टमेंट में मेजर प्रॉब्लम अधिकांश फ्लैट्स की छतों से टपकता पानी है। इस बारे में कई बार आवंटी मांग कर चुके हैैं, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।4-बेसमेंट पार्किंग-प्रॉपर जलनिकासी न होने की वजह से बारिश होने पर बेसमेंट की पार्किंग में पानी भर जाता है। जिसकी वजह से आवंटियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैैं।5-स्ट्रीट डॉग-इस अपार्टमेंट में अक्सर स्ट्रीट डॉग की समस्याएं सामने आती हैं। आवंटियों का कहना है कि आवारा जानवरों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।एलडीए टीम ने किया था दौराहाल में ही एलडीए टीम ने इस अपार्टमेंट में जाकर समस्याओं का सर्वे किया था। टीम की ओर से एक-एक समस्या को आइडेंटीफाई किया गया है और आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द समस्याओं को दूर किया जाएगा। आवंटियों का कहना है कि अगर समस्याएं दूर हो जाएं तो उन्हें खासी राहत मिलेगी। आवंटियों का यह भी कहना है कि पहले भी सर्वे हुए हैैं, लेकिन कुछ खास बदलाव नहीं आया। ऐसे में हम बस उम्मीद ही कर सकते हैं कि इस बार कुछ काम जरूर होगा।बोले आवंटी

लिफ्ट, फायर सिस्टम को बेहतर करने के साथ ही पानी की टंकियों की भी सफाई कराए जाने की जरूरत है। इस संबंध में कई बार मांग की जा चुकी है।विवेक शर्मा, आवंटीसबसे पहले तो वॉटर लीकेज की समस्या पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही जल निकासी के भी इंतजाम किए जाने चाहिए।अली बाबर, आवंटीफायर सिस्टम के साथ ही लिफ्ट सुविधा पर ध्यान देने की जरूरत है। पहले से स्थिति जरूर बेहतर हुई है, लेकिन अभी थोड़ा और ध्यान देना होगा।मनोज मिश्रा, आवंटीवॉटर लीकेज और जलजमाव की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाना जरूरी है। ये समस्याएं दूर हो जाएं तो आवंटियों को खासी राहत मिलेगी।सौरभ दीक्षित, आवंटी

Posted By: Inextlive