यश भारती को लेकर पीआईएल
LUCKNOW: यश भारती के लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की गयी है। यह पीआईएल निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने दाखिल की है। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि जिन लोगों को यश भारती पुरस्कार दिया जा रहा है उनमें से कई ऐसे हैं जिनसे बेहतर हमने सामाजिक क्षेत्र में योगदान दिया है। अमिताभ ने यश भारती के लिए चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया है। पीआईएल के मुताबिक बिना किसी सम्यक प्रक्रिया के 11 लाख रुपये का पुरस्कार और 50 हजार रुपये प्रति माह का पेंशन दिया जाना स्थापित प्रशासनिक सिद्धांतों के विरुद्ध है। याचिका में इस लिस्ट को निरस्त करने और नये सिरे से लाभार्थियों के चुनाव की प्रक्रिया दोबारा कराये जाने को कहा है।