लखनऊ यूनिवर्सिटी इस साल फरवरी से ऑनलाइन एजुकेशन पर भी जोर देने जा रहा है। यूजी में जहां बीकॉम बीबीए के ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगेे वहीं एमकॉम को भी ऑनलाइन शुरू करने की तैयारी है। हाल ही में एलयू ने आर्ट्स फैकल्टी में पीजी स्तर पर ड्रॉइंग डिजाइन व टेक्सटाइल कोर्स शुरू किए हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के फार्मेसी कोर्स के लिए नई बिल्डिंग का तोहफा नए साल में मिलेगा। एलयू के सेकंड कैम्पस में यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो रही है। तीन मंजिला इस इमारत की लागत लगभग 25 करोड़ रुपये है। एलयू प्रशासन का कहना है कि मार्च तक बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। यह बिल्डिंग बीफार्मा व डीफार्मा के स्टूडेंट्स के लिए बन रही है। इस बिल्डिंग में हाइटेक लैब भी बन रही है। साथ ही एक्सपेरिमेंट के लिए एनिमल हाउस की भी सुविधा होगी। मौजूदा समय में अपनी खुद की बिल्डिंग न होने की वजह से इसे इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में ही चलाया जा रहा है।ऑनलाइन एजुकेशन पर भी रहेगा जोर


एलयू इस साल फरवरी से ऑनलाइन एजुकेशन पर भी जोर देने जा रहा है। यूजी में जहां बीकॉम, बीबीए के ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगेे वहीं, एमकॉम को भी ऑनलाइन शुरू करने की तैयारी है। हाल ही में एलयू ने आर्ट्स फैकल्टी में पीजी स्तर पर ड्रॉइंग, डिजाइन व टेक्सटाइल कोर्स शुरू किए हैं।स्टाफ बढ़ाने पर भी रहेगा जोर

एलयू अकेडमिक व इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर लगातार जोर दे रहा है। चाहे वह ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की बात हो या नया परीक्षा भवन बनाने का काम, एलयू लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में एलयू टीचिंग स्टाफ बढ़ाने पर जोर दे रहा है। एलयू ने हाल ही में वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया था, करीब 100 टीचिंग स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा एलयू जल्द ही प्रबंधन संकाय शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए संकाय को राजभवन से मंजूरी भी मिल चुकी है। संस्तुति के बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज का गठन किया जाएगा। इसके अलावा एग्रीकल्चर फैकल्टी के लिए एलयू ने शासन जमीन भी मांगी है।जी20 देशों में कैंपस खोलने की तैयारीएलयू जी20 देशों में भी कैंपस खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नेपाल में बातचीत चल रही है। इसके अलावा एलयू बांग्लादेश, स्पेन, पोलैंड और रूस में भी कैंपस खोलने के लिए बातचीत कर रहा है।

Posted By: Inextlive