लखनऊ के पारा स्थित कशीराम कॉलोनी में मौजूद समस्याओं से जनता परेशान
लखनऊ (ब्यूरो)। घनी आबादी वाली काशीराम कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इस कॉलोनी में जलनिकासी न होना, बिगड़ी सफाई व्यवस्था, खराब स्ट्रीट लाइट होने समेत कई समस्याओं का मकड़जाल फैला हुआ है, जिसकी वजह से स्थानीय निवासी काफी परेशान हैैं। स्थानीय निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण कराया जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।नालियों की सफाई नहीं होती
कॉलोनी में रहने वाले लोगों की माने तो यहां नालियों की प्रॉपर सफाई नहीं होती है। जिसकी वजह से कई बार जलभराव की समस्या भी सामने आती है। इसी तरह कई स्थानों पर नालियों का नए सिरे से निर्माण कराए जाने की जरूरत है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई कराई जाए, जिससे जलभराव की समस्या से राहत मिल सके। लोगों की मांग है कि नालियों की सफाई के साथ ही फॉगिंग इत्यादि भी कराई जाए, ताकि संक्रामक बीमारियां न फैलें।ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब है। जिसकी वजह से रात के वक्त घर से बाहर निकलने में दिक्कत होती है। बीच-बीच में स्ट्रीट लाइट्स का मेंटीनेंस तो होता है, लेकिन कुछ समय बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस व्यवस्था को बेहतर किया जाए, ताकि रात के वक्त रोड पर भरपूर रोशनी रहे। इसके साथ ही आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए भी अभियान चलाए जाने की मांग की गई है।जलनिकासी की व्यवस्थाइस कॉलोनी में एक बड़ी समस्या जलनिकासी की भी है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को बारिश के दौरान जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जलनिकासी की व्यवस्था बेहतर हो जाए तो लोगों को खासी राहत मिलेगी। इसके साथ ही लोगों की यह भी मांग है कि सफाई व्यवस्था की भी तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए। कई बार देखने में आता है कि नियमित रूप से सफाई नहीं होती, जिसकी वजह से इधर-उधर वेस्ट पड़ा रहता है और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराता रहता है। लोगों की मांग है कि डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की सुविधा दी जानी चाहिए, जिससे उन्हें इधर-उधर वेस्ट फेंकने को मजबूर न होना पड़े।रोड की कंडीशन खराब
इस कॉलोनी की रोड की भी कंडीशन खराब है। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। लोगों का कहना है कि रोड न होने के कारण हादसा होने का भी खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं, बारिश होने पर तो पैदल निकलना तक दुश्वार हो जाता है। इस कॉलोनी में पब्लिक फीडबैक सिस्टम डेवलप किए जाने की जरूरत है। ऐसा होता है तो उन्हें अपनी समस्या जिम्मेदारों तक पहुंचाने में आसानी होगी।बोले लोगयह बात सही है कि कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। सबसे पहले तो जलनिकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि हर किसी को जलभराव से राहत मिले।खुशीसफाई व्यवस्था को भी तत्काल दुरुस्त किए जाने की जरूरत है। नालियों की भी सफाई कराई जाए, जिससे नालियां ओवरफ्लो न हों। वेस्ट कलेक्शन की भी सुविधा मिले।बिट्टनरोड का भी निर्माण जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए। रोड न होने की वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है। लंबा वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी तक रोड नहीं बनी है।उर्मिलासड़क किनारे कूड़े के ढेर पड़े रहते हैैं। इस व्यवस्था में तत्काल सुधार लाए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट भी जहां खराब हैैं, उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए।सीमासोशल मीडिया कमेंट्सहमारे एरिया में भी जलनिकासी की समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।समर्थ, सुरेंद्र नगर
फैजुल्लागंज अंतर्गत गोमती विहार कॉलोनी में भी लंबे समय से रोड नहीं बनी है। जिसकी वजह से हर किसी को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।शुभम श्रीवास्तवमेरी कॉलोनी में वेस्ट कलेक्शन की सुविधा न होने से लोगों को इधर-उधर वेस्ट फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ता है।आकाश, अमौसी