LUCKNOW NEWS: 18 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का रास्ता साफ
LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर राजधानी में लगभग 25 हजार करोड़ के निवेश की आधारशिला रखेगा। विकसित होने वाली टाउनशिप व ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से बड़ी तादाद में लोगों को शहर में आवासीय सुविधा मिलेगी। उच्च स्तरीय अस्पताल, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, होटल व स्कूल एवं इंस्टीट्यूट आदि भी बनेंगे। वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने गुरूवार को निजी विकासकर्ताओं व निवेशकों के साथ बैठक कर निवेश का रोडमैप तैयार किया।
ये प्रस्ताव आ चुके हैैं
वीसी ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 18 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं के प्रस्ताव आ चुके हैं। जिसके संबंध में निवेशकों से चर्चा करके कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसमें कुछ निजी विकासकर्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य विभागों से एनओसी न मिलने के कारण प्रोजेक्ट का कार्य लंबित हो रहा है। इस पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निवेशकों को जिन विभागों से एनओसी आदि औपचारिकताएं पूरी कराने में अड़चनें आ रही हैं, उन सभी की अलग से रिपोर्ट बनाकर संबंधित विभागों को पत्र भेजकर समस्या का निराकरण कराया जाए।
शमन के मामले स्वीकृत नहीं होंगे
निवेशकों को यह भी अवगत कराया गया कि भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2008 में प्रस्तावित संशोधन को एलडीए द्वारा लागू किया गया है। जिसके तहत अब 31 मार्च 2024 के बाद से क्रय योग्य एफएआर से संबंधित शमन के प्रकरण स्वीकृत नहीं किये जाएंगे। ऐसे में जिन लोगों के क्रय योग्य एफएआर से संबंधित शमनीय प्रकरण हैं, वे उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित करा लें। बैठक में निजी विकासकर्ताओं को अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसके फलस्वरूप ग्रुप हाउसिंग व कामर्शियल की परियोजनाओं के कुछ नये प्रस्ताव बैठक में ही प्राप्त हुए। वीसी ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर प्राधिकरण द्वारा राजधानी में लगभग 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।