प्राणि उद्यान में विशाखा और आर्यन ने अपना कुनबा बढ़ाते हुए जय-विजय शावकों को जन्म दिया था। विजय को दूसरे चिडिय़ाघर भेज दिया गया और जय अकेला रह गया। फिर जय की जोड़ीदार गीत को दिल्ली प्राणि उद्यान से लाया गया पर बाद में उसे गोरखपुर प्राणि उद्यान भेज दिया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में जल्द सफेद बाघ का कुनबा बढऩे वाला है। जल्द यहां चेन्नई से एक सफेद बाघिन आने वाली है, जो प्राणि उद्यान के सफेद बाघ जय की जोड़ीदार बनाई जाएगी। प्राणि उद्यान प्रशासन के अनुसार, अगर सेंट्रल अथॉरिटी से मंजूरी मिलती है, तो सफेद बाघिन के आने का रास्ता साफ हो जाएगा। ऐसे में यहां घूमने आने वाले दर्शकों को जल्द एक और नया आकर्षण देखने को मिलेगा।जल्द लाने की कवायद शुरू


प्राणि उद्यान में विशाखा और आर्यन ने अपना कुनबा बढ़ाते हुए जय-विजय शावकों को जन्म दिया था। विजय को दूसरे चिडिय़ाघर भेज दिया गया और जय अकेला रह गया। फिर जय की जोड़ीदार गीत को दिल्ली प्राणि उद्यान से लाया गया, पर बाद में उसे गोरखपुर प्राणि उद्यान भेज दिया गया। गीत के जाने के बाद भारतीय वन्य जीव विनियम के तहत लखनऊ प्राणि उद्यान को एक सफेद बाघिन मिलनी है।मद्रास से आएगी बाघिन

उसी कवायद के तहत अब तमिलनाडु स्थित मद्रास प्राणि उद्यान से सफेद बाघिन लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए अधिकारी स्तर पर बातचीत के साथ प्रपोजल बनाकर सेंट्रल अथॉरिटी को भेजा जा चुका है। लखनऊ प्राणि उद्यान के निदेशक विष्णुकांत मिश्र के मुताबिक, सफेद बाघिन को चेन्नई से जल्द लखनऊ लाने की कोशिश की जा रही है। सेंट्रल अथॉरिटी से अनुमति मिलते ही बाघिन आ जाएगी।चेन्नई से सफेद बाघिन को लाया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द बाघिन प्राणि उद्यान को मिल जाए।-विष्णुकांत मिश्र, निदेशक, लखनऊ प्राणि उद्यान

Posted By: Inextlive