पावर कारपोरेशन की ओर से शहरी और ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए नए बिजली कनेक्शन के लिए चार्ज संबंधी डिटेल जारी कर दी है। जिसके माध्यम से आप यह आसानी से जान सकते हैैं कि एक किलोवॉट से लेकर पांच किलोवॉट तक का बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको कितना चार्ज देना होगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। जब आप बिजली कनेक्शन लेने जाते हैैं तो आपके मन में एक सवाल यह रहता है कि कनेक्शन के लिए आपको कितने रुपये देने होंगे। कई बार इसी कंफ्यूजन में उपभोक्ता से अधिक चार्ज तक ले लिए जाते हैैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि पावर कारपोरेशन की ओर से शहरी और ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए नए बिजली कनेक्शन के लिए चार्ज संबंधी डिटेल जारी कर दी है। जिसके माध्यम से आप यह आसानी से जान सकते हैैं कि एक किलोवॉट से लेकर पांच किलोवॉट तक का बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको कितना चार्ज देना होगा।इस तरह समझेंग्रामीण/शहरी (बीपीएल)


ग्रामीण और शहरी बीपीएल उपभोक्ताओं की बात की जाए तो उन्हें एक किलोवॉट कनेक्शन लेने के लिए करीब 1217 रुपये देने होंगे। इसमें मीटर कॉस्ट करीब 872 रुपये होगी। वहीं लाइन चार्ज 150 रुपये और प्रोसेसिंग फीस 11 रुपये होगी।एक किलोवॉट के 1858 रुपये

अब अगर ऐेसे शहरी उपभोक्ताओं की बात करें जो एक किलोवॉट का बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैैं तो उन्हें 1858 रुपये देने होंगे। इसमें प्रोसेसिंग फीस 59 रुपये, सिक्योरिटी डिपॉजिट 300 रुपये, लाइन चार्ज 398 रुपये, और मीटर कॉस्ट 872 रुपये देने होंगे। कुल एस्टीमेट धनराशि 1858 रुपये होगी। वहीं, दो किलोवॉट लोड की बात की जाए तो उपभोक्ता को 2217 रुपये देने होंगे। इसमें प्रोसेसिंग फीस 118 रुपये, सिक्योरिटी डिपॉजिट 600 रुपये, लाइन चार्ज 398 रुपये देने होंगे।तीन से पांच किलोवॉट के रेटअगर कोई शहरी घरेलू उपभोक्ता तीन से पांच किलोवॉट का कनेक्शन लेना चाहता है तो तीन किलोवॉट के लिए उसे 2817 रुपये, चार किलोवॉट के लिए 3217 रुपये और पांच किलोवॉट के लिए 7967 रुपये देने होंगे। वहीं इस कैटेगरी में ग्रामीण उपभोक्ताओं से भी इतना ही चार्ज लिया जाएगा। उक्त चार्जेस सामने आने के बाद साफ है कि अब उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार की कनेक्शन के नाम पर अतिरिक्त चार्ज नहीं जमा कराए जाएंगे। अब उपभोक्ता खुद ही जान सकेंगे कि उनका कनेक्शन चार्ज कितना है।नया कनेक्शन लेते वक्त ध्यान दें1-स्वंय ऑनलाइन या नजदीकी जन सुविधा केंद्र में जाकर नए कनेक्शन के लिए आवेदन करें2-कनेक्शन संबंधी वैध दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण पत्र, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र इत्यादि पोर्टल पर अपलोड करें3-अपना सही मोबाइल नंबर लिखवाएं4-नए कनेक्शन के लिए धनराशि ऑनलाइन ही जमा कराएं5-कनेक्शन होने के बाद तुरंत मीटर लगवाएं6-मानक के अनुसार, परिसर की वायरिंग, अर्थिंग व विद्युत सुरक्षा उपकरण लगवा लें

7-आवेदन के समय अपने सही टैरिफ का चयन करें
8-शिकायत होने पर 1912 पर कंपलेन करेंये न करें1-किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति से बिजली कनेक्शन कराने के लिए संपर्क न करें2-कनेक्शन के आवेदन के समय कोई भी गलत जानकारी न भरें3-बिजली कर्मचारी को नकद पैसा न दें4-मीटर से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें5-बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग न करें

Posted By: Inextlive