Lucknow News: लखनऊ में ज्येष्ठ माह के चौथे और आखिरी बड़े मंगल के दिन पूरा शहर भगवान हनुमान की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। एक ओर जहां सुबह से ही भक्त शहर के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में दर्शन करते दिखाई दिए। वहीं दूसरी ओर राजधानी में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया था।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ में ज्येष्ठ माह के चौथे और आखिरी बड़े मंगल के दिन पूरा शहर भगवान हनुमान की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। एक ओर जहां सुबह से ही भक्त शहर के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में दर्शन करते दिखाई दिए। वहीं दूसरी ओर, राजधानी में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया था। तेज गर्मी के बावजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।गर्मी में भी दिखी लोगों की भीड़लखनऊ में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। पर भक्तों की आस्था और विश्वास के आगे गर्मी भी रुकावट नहीं खड़ी कर सकी। सुबह से ही हनुमान सेतु, हनुमंत धाम, लेटे हुए हनुमान मंदिर समेत अन्य हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आई। मंदिरों में हनुमान चालीसा के साथ सुंदरकांड का पाठ करके लोगों में प्रसाद बांटा गया।भंडारा का हुआ आयोजन
आखिरी बड़े मंगल के अवसर पर राजधानी में बड़े स्तर पर भंडारा का आयोजन किया गया। जहां पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, आइसक्रीम, बूंदी, शर्बत आदि का वितरण किया गया।लुलु हाइपरमार्केट ने रेडियो सिटी के सहयोग से अंतिम बड़ा मंगल पर लुलु मॉल सुशांत गोल्फ सिटी में सफलतापूर्वक भंडारे का आयोजन किया, जहां हलवा और पुलाव, पेय और जल प्रसाद का भव्य वितरण किया गया। इसके अलावा, बाल निकुंज, भवानी प्राइवेट आईटीआई शाखा, शारदा नगर स्थित मन कल्याणेश्वर महादेव मंदिर, केजीएमयू में पीआरओ ऑफिस के सामने समेत अन्य जगहों पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।

Posted By: Inextlive